आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान का बड़ा दावा, हमारे पास भारतीय बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम का सस्ता समाधान
भारतीय बैलिस्टिक मिसाइल (Photo Credit: Facebook)

इस्लामाबाद: एक ओर पड़ोसी देश पकिस्तान जहां आर्थिक संकट से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर पाक बड़े-बड़े दावे कर रहा है. पकिस्तान का दावा है कि उसके पास पास भारत की लेटेस्ट बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली का ‘किफायती समाधान’ है और वह परमाणु से लैस पनडुब्बी का भी विकल्प खोजेगा. पाकिस्तान की शीर्ष रणनीतिक संस्था के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को मीडिया को यह जानकारी दी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘स्ट्रेटेजिक विजन इंस्टिट्यूट’ (एसवीआई) द्वारा आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कमान प्राधिकरण (एनसीए) के सलाहकार पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल खालिद किदवई ने यह बात कही.

पकिस्तान के लिए बड़े-बड़े दावे करने वाले खालिद ने यह भी कहा कि पाकिस्तान बेफिक्र बना रहेगा क्योंकि उसके पास प्रतिक्रिया के लिए पर्याप्त विकल्प हैं जो किसी भी प्रकार के रणनीतिक संतुलन में बाधाओं को दूर कर देंगे. यह भी पढ़ें- बदहाल पाकिस्तान को फिर मिला चीन का सहारा, आर्थिक संकट में साथ देने का वादा

पकिस्तान के डॉन समाचार पत्र ने जनरल खालिद किदवई के हवाले से कहा, ‘हमारे सामरिक बल के विकास का इतिहास स्पष्ट रूप से इंगित करता है कि पाकिस्तान ने कभी भी इस संतुलन में व्यवधान उत्पन्न करने की अनुमति नहीं दी. समय-समय पर इस असंतुलन को दूर करने के लिए हमें हमेशा प्रभावी समाधान मिलते हैं.’ खालिद ने यह भी कहा कि ‘पाकिस्तान बैलिस्टिक मिसाइलों के खिलाफ रक्षा प्रणाली विकसित करने में भारत का अनुसरण नहीं करेगा, लेकिन भारत के कदमों के कारण पैदा होने वाले असंतुलन को दूर करने का प्रयास हम जारी रखेंगे.’

एस-400 मिसाइल प्रणाली के लिए भारत-रूस के बीच हुए समझौते के बारे में बात करते हुए खालिद ने कहा कि भारत एक दशक से अधिक वक्त से एक बहु-स्तरीय बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा (बीएमडी) प्रणाली के विकास पर काम कर रहा था. एस-400 समझौते के अलावा, भारत का बीएमडी के विकास के लिए इजरायल बड़े पैमाने पर भारत का सहयोग कर रहा है.