मसूद अजहर के बचाव में आया पाकिस्तान, कहा- जैश का पुलवामा हमले में नहीं है हाथ
शाह महमूद कुरैशी (Photo Credits: Facebook)

इस्लामबाद: पुलवामा आतंकी हमले में पाकिस्तान पूरी तरफ से बेनकब हो चुका है कि इस हमले के पीछे जैश सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) का ही हाथ है. जैश आतंकी संगठन खुद इस बात की जिम्मेदारी ले चुका है कि इस हमले को उसने ही अंजाम दिया है. इसके बाद भी पाकिस्तान उसे बचाने के लगा हुआ है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) का कहना है कि उन्हें इस बात पर भरोसा नहीं कि जैश ने पुलवामा हमले को अंजाम दिया है.

दरअसल एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का बचाव करते हुए कहा है कि पुलवामा हमले को लेकर जैश के टॉप लीडरशिप से पूछा गया. लेकिन उसने इस हमले को लेकर उसने इनकार किया है. जैश के खुद पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने पर कुरैशी ने कहा कि उसने ऐसा नहीं किया. यह भी पढ़े: पुलवामा आतंकी हमले के बाद समझौता एक्सप्रेस से आने वाले यात्रियों की घटी संख्या

वहीं अपने साक्षात्कार में कुरैशी ने कहा, ‘आज की तारीख में युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता. एक-दूसरे के ऊपर मिसाइल दागने से समस्या का समाधान नहीं होगा. युद्ध करना आत्मघाती कदम साबित हो सकता है.’ भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर कुरैशी ने कहा कि भारत जिस आतंकी कैंप पर एयर स्ट्राइक कर 300 आतंकियों को खत्म करने की बात कर रहा है, उसके बारे में हमें अभी प्रमाण नहीं मिले. यह भी पढ़े: Pulwama Terror Attack: मसूद अजहर के बारे में खुलासा, पाकिस्तान के आर्मी बेस हॉस्पिटल से दिया था पुलवामा आतंकी हमले के निर्देश

बता दें कि 14 फरवरी के जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर कायराना तरीके से आत्मघाती तरीके से हमला किया था. जिस हमले में 40 सुरक्षा बल के जवान शहीद हुए. हमले के बाद जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर ने जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसने अपने भतीजे के मौत का बदला लिया है. इसके लिए लोग उसे चाहे जो कहे. मसूद अजहर के इस कबूलनामा के बाद भी पाकिस्तान उसे बचा रहा है.