Vladimir Putin ने बदला यूक्रेन का नक्शा! कीव को सैन्य कार्रवाई तुरंत बंद करने की दी चेतावनी, 18 फीसदी हिस्सा रूस में शामिल
क्रेमलिन समारोह में रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूक्रेन के कब्जे वाले क्षेत्रों के लोग 'हमेशा के लिए हमारे नागरिक' हैं. पुतिन ने कीव से सैन्य कार्रवाई को 'तुरंत' बंद करने का आह्वान किया. राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, रूस को 'उपनिवेश' बनाना चाहता है पश्चिम.
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन का युद्ध (Russia Ukraine War) हर दिन भयावह रूप ले रहा है. यूक्रेन के 4 हिस्सों को रूस ने आज अपने इलाके में शामिल कर लिया ये इलाके हैं- डोनेट्स्क, लुहांस्क, खेरसॉन और जपोरिजिया. इन 4 हिस्सों का रूस में शामिल होने का मतलब यूक्रेन का आर्थिक रूप से तबाह होना होगा. रूस में शामिल होने के बाद लुहांस्क-डोनेट्स्क मध्य एशिया में US के असर को कमजोर करने का जरिया बनेंगे. दोनों प्रांत NATO के खिलाफ भी पुतिन का हथियार होंगे.
यूक्रेन क्षेत्रों पर कब्जा करने के लिए क्रेमलिन समारोह में रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूक्रेन के कब्जे वाले क्षेत्रों के लोग 'हमेशा के लिए हमारे नागरिक' हैं. पुतिन ने कीव से सैन्य कार्रवाई को 'तुरंत' बंद करने का आह्वान किया. राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, रूस को 'उपनिवेश' बनाना चाहता है पश्चिम.
यूक्रेन के खेरसोन, जापोरिज्जिया, लुहान्स्क और दोनेत्स्क में मतदान हुआ था. यूक्रेन ने जनमत संग्रह को अवैध बताते हुए खारिज कर दिया है. 2014 में रूस ने इसी तरह क्रीमिया पर कब्जा जमाया था, जिसका पश्चिमी देशों ने विरोध किया था. इसके बाद भी क्रीमिया पर रूस का ही कब्जा है.
साल 2008 में जॉर्जिया के साथ एक छोटा युद्ध लड़ने के बाद रूस ने जॉर्जिया की दो अलग-अलग टेरिटरी अबकाजिया और दक्षिण ओसेशिया को स्वतंत्रत राज्य के रूप में मान्यता दी थी. इन दो टेरिटरी को रूस ने काफी फंडिंग भी की थी. इसके बाद यहां के लोगों को रूसी नागरिकता दी गई और युवाओं को रूसी सेना में शामिल किया गया. 2014 में रेफरेंडम के बाद क्रीमिया को रूस ने खुद में मिला लिया था। उस समय भी पुतिन ने स्पीच दी थी.