फ्रांस में तनाव के बीच हिंसा थमने की उम्मीद
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

फ्रांस में सत्रह साल के नाहेल एम की मौत के बाद फैली हिंसा का दौर थमने की उम्मीद जगी है. फ्रांस के सभी मेयरों ने आमलोगों और चुने हुए प्रतिनिधियों से सोमवार को हिंसा के खिलाफ रैलियां आयोजित करने की अपील की है.पांच रातों तक चले हिंसा, लूटपाट और आगजनी के बाद छठी रात फ्रांस में जारी अराजक माहौल में कुछ कमी दिखाई दी. गृह मंत्रालय के मुताबिक रविवार आधी रात तक करीब 150 लोगों को ही गिरफ्तार किया गया. यह पिछली पांच रातों के दौरान हुई घटनाओं और गिरफ्तारियों के मुकाबले काफी कम है.

छठी रात को हिंसा में कमी

शनिवार को 700 और शुक्रवार को 1300 लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया था. कुल मिलाकर छठी रात भयंकर हिंसा नहीं हुई. इसमें पुलिस की कार्रवाई और नाहेल के रिश्तेदारों के बयान की भी भूमिका मानी जा सकती है. नाहेल की दादी ने रविवार को अपील की कि उनके पोते की मौत पर की जा रही हिंसा रोक दी जाए.

इससे पहले हिंसा की एक भयंकर घटना में पेरिस के एक उपनगरीय इलाके के मेयर वेसां ज्यांब्रु के घर में कार से हमला हुआ. ज्यांब्रु उस समय टाउनहॉल में थे और घर पर उनकी पत्नी और बच्चे सो रहे थे. हमलावर घर के परिसर में कार घुसाते चले गए और बाद में उन्होंने कार में पटाखे लगाकर दागे. इस घटना के बाद माहौल बिगड़ने का डर था लेकिन रविवार से लेकर सोमवार सुबह तक हिंसा बाकि दिनों के मुकाबले कम रही.

रैलियों की अपील

हालांकि कुछ जगहों पर ऐसी घटनाएं हुईं जैसे ल्योन शहर में जहां पुलिस को दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के एक जमावड़े को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस छोड़नी पड़ी. इसी तरह पेरिस शहर के एक उप-नगरीय इलाके सेंट-डेनिस में कारों से आग बुझाते एक चौबीस वर्षीय दमकलकर्मी की मौत हो गई. यह साफ नहीं हो पाया कि ये इसी मसले पर हो रही हिंसा से जुड़ी घटना है या नहीं. मााहौल को देखते हुए तैनात किए गए 45000 पुलिसकर्मियों में से तीन के चोटिल होने की खबर है. गृह मंत्रालय के शुरूआती आंकड़ों के मुताबिक कम से कम 350 इमारतों और 300 वाहनों को नुकसान पहुंचा है.

फ्रांस में ट्रैफिक स्टॉप पर पुलिस गोली क्यों चला देती है

ज्यांब्रु के घर में आगजनी की घटना के बाद ही फ्रांस में मेयरों के एसोसिएशन ने लोगों से रैलियां करने की अपील की. एसोसिएशन के तरफ से जारी बयान में कहा गया है "फ्रांस में हर तरफ अशांति है जिसमें देश के लोकतंत्रवादी प्रतीकों को चरम हिंसा से निशाना बनाया जा रहा है."

एसबी/एनआर (एएफपी)