नई दिल्ली: बहरीन (Bahrain) के एक सुपरमार्केट (Supermarket) में बुर्का पहने एक महिला द्वारा गणेश की मूर्ति (Ganesha Murti) तोड़ें जाने का वीडियो वायरल हुआ है. जिस वीडियो को वायलरल होने ने बाद जहां पूरा देश उस महिला की आलोचना कर रहा है. वहीं सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घटना बहरीन की राजधानी मनामा के एक सुपरमार्केट बताई जा रही है. जिस सुपरमार्केट में रखे गणेश के मूर्ति को इस महिला तोड़ी है.
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सुपरमार्केट है. जिसमें महिला शायद कुछ खरीददारी करने के लिए पहुंची हुई है. इस बीच वह सुपरमार्केट में रखे गणेश मूर्ति को लेकर वह पहले शॉपकीपर (shopkeeper) को अपने पास बुलाती है. इसके बाद गुस्से में बहरीन की भाषा में बोलती है कि स्टोर यहां पर इसे क्यों रखा गया है. जिसके बाद गुस्से में आकर वह कुछ गणेश की मूर्ति को स्टोर के रो से निकालकर नीचे फेंक देती है. इस बीच कोई उसके इस हरकत का वीडियो बना लेता हैं. जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग महिला के इस हरकत के बाद लोगों गुस्से में है और महिला के प्रति आलोचना कर रहे है. यह भी पढ़े: गणेश चतुर्थी के दिन पाकिस्तान में मिली 1500 साल पुरानी भगवान गणेश की मूर्ति, देखें वीडियो
देखें वीडियो:
The tyranny that passes for tolerance.
— Tarek Fatah (@TarekFatah) August 16, 2020
महिला के प्रति लोगों का गुस्सा:
Muslim woman in Bahrain breaks idols of Hindu gods.
This not acceptable....
Appeals....Bahrain govt should take strict action... pic.twitter.com/FNXgeVyIFT
— Ashwin Singh (@AshwinS43659133) August 16, 2020
गुस्से से भरा लोगों का ट्वीट:
Muslim woman in Bahrain breaks idols of Hindu gods.
This not acceptable....
Appeals....Bahrain govt should take strict action... pic.twitter.com/FNXgeVyIFT
— Ashwin Singh (@AshwinS43659133) August 16, 2020
लोगों का ट्वीट:
This happened in #Bahrain! Disrespecting and Vandalizing our Lord Ganesha's Murti.
This just shows how little they can think!
It's Shameful!!!
No religion teaches envy and disrespecting other’s beliefs.
This is Highly condemnable! pic.twitter.com/3BwdtqgCHJ
— Vedant Lalwani (@vedantlalwani01) August 16, 2020
वहीं महिला द्वारा गणेश की मूर्ति तोड़ने के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गृह मंत्रालय की तरफ से महिला को समन भेजा गया है. इसके साथ ही मंत्रालय की तरफ से कहा गया. महिला के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. जांच में दोष सिद्ध होने पर महिला के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बहरीन सरकार का ट्वीट:
Capital Police took legal steps against a woman, 54, for damaging a shop in Juffair and defaming a sect and its rituals, in order to refer her to the Public Prosecution.
— Ministry of Interior (@moi_bahrain) August 16, 2020
बता दें कि गणेश चतुर्थी त्योहार 22 अगस्त को मनाया जाने वाला है. जो इस त्योहार को लेकर देश हे नहीं विदेश में रहने भारतीय भी इस त्योहार को मननते हैं. भारत में जहां लोग सार्वजनिक स्थलों पर इस मूर्ति को बैठते हैं.वहीँ भारत के साथ ही विदेशों में रहने वाले लोग अपने घरों में छोटी मूर्ति स्थापित कर गणेश भगवान की पूजा करते हैं.