Bahrain: बहरीन की एक सुपरमार्केट में महिला ने तोड़ी भगवान गणेश की मूर्ति, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज
सुपरमार्केट में गणेश की मूर्ति तोड़ते हुए महिला (Photo Credits: Video Grab)

नई दिल्ली: बहरीन (Bahrain) के एक सुपरमार्केट (Supermarket) में बुर्का पहने एक महिला द्वारा गणेश की मूर्ति (Ganesha Murti) तोड़ें जाने का वीडियो वायरल हुआ है. जिस वीडियो को वायलरल होने ने बाद जहां पूरा देश उस महिला की आलोचना कर रहा है. वहीं  सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घटना बहरीन की राजधानी मनामा के एक सुपरमार्केट बताई जा रही है. जिस सुपरमार्केट में रखे गणेश के मूर्ति को इस महिला तोड़ी है.

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सुपरमार्केट है. जिसमें महिला शायद कुछ खरीददारी करने के लिए पहुंची हुई है. इस बीच वह सुपरमार्केट में रखे गणेश मूर्ति को लेकर वह पहले शॉपकीपर (shopkeeper) को अपने पास बुलाती है. इसके बाद गुस्से में बहरीन की भाषा में बोलती है कि स्टोर यहां पर इसे क्यों रखा गया है. जिसके बाद गुस्से में आकर वह कुछ गणेश की मूर्ति को स्टोर के रो से निकालकर नीचे फेंक देती है. इस बीच कोई उसके इस हरकत का वीडियो बना लेता हैं. जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग महिला के इस हरकत के बाद लोगों गुस्से में है और महिला के प्रति आलोचना कर रहे है. यह भी पढ़े: गणेश चतुर्थी के दिन पाकिस्तान में मिली 1500 साल पुरानी भगवान गणेश की मूर्ति, देखें वीडियो

देखें वीडियो:

महिला के प्रति लोगों का गुस्सा:

गुस्से से भरा लोगों का ट्वीट:

लोगों का ट्वीट:

वहीं महिला द्वारा गणेश की मूर्ति तोड़ने के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गृह मंत्रालय की तरफ से महिला को समन भेजा गया है. इसके साथ ही मंत्रालय की तरफ से कहा गया. महिला के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. जांच में दोष सिद्ध होने पर महिला के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बहरीन सरकार का ट्वीट:

 

बता दें कि गणेश चतुर्थी त्योहार 22 अगस्त को मनाया जाने वाला है. जो इस त्योहार को लेकर देश हे नहीं विदेश में रहने भारतीय भी इस त्योहार को मननते हैं. भारत में जहां लोग सार्वजनिक स्थलों पर इस मूर्ति को बैठते हैं.वहीँ भारत के साथ ही विदेशों में रहने वाले लोग अपने घरों में छोटी मूर्ति स्थापित कर गणेश भगवान की पूजा करते हैं.