पाकिस्तान में लगभग 50 हिंदू जोड़ों ने कराची में एक सामूहिक विवाह में शादी के बंधन में बंधे, जिसका उद्देश्य खर्चों से राहत देना है. आयोजकों ने इस साल कोरोनोवायरस प्रिकॉशन के कारण संख्याओं को सीमित किया. पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यक हैं, जहां मुसलमानों की आबादी 97 प्रतिशत है. कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर इस सामूहिक विवाह का आयोजन किया है. इस शादी समारोह का आयोजन हर साल गरीब जोड़ों के लिए आयोजित किया जाता है. ताकि उनकी शादी हो सके. पाकिस्तान हिन्दू काउंसिल के सदस्य रमेश कुमार ने कहा कि इस साल कोरोनामहामारी की वजह से शादी कराने वाले जोड़ों की संख्या 50 प्रतिशत कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जो जोड़े अलग अलग डिस्ट्रिक्ट में हैं उन्हें वहां अकोमोडेट किया है.
बता दें कि पाकिस्तान में हिन्दू अप्लसंख्यक हैं, यहां मुस्लिम आबादी 97 प्रतिशत है और हिन्दू आबादी सिर्फ 2 प्रतिशत है. बता दें कि पाकिस्तान हिन्दू काउंसिल हर साल कराची में सामूहिक विवाह का आयोजन कराता है. पाकिस्तान में मौजूद गरीब हिन्दुओं को शादी के खर्चे से बचाने के लिए इस समारोह का आयोजन किया जाता है. जहां हर साल सौ से ज्यादा जोड़े अपने जीवन की नयी शुरूआत करते हैं. यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में हिंदू युवक राहुल देव ने रचा इतिहास, Pakistan Air Force में बना जीडी पायलट
देखें वीडियो:
VIDEO: Nearly 50 Hindu couples in Pakistan tie the knot in a mass wedding in Karachi, aimed at relieving expenses, with organisers limiting numbers this year due to coronavirus precautions. Hindus are a minority in Pakistan where Muslims make up 97 percent of the population pic.twitter.com/Ov197Ss8GC
— AFP News Agency (@AFP) January 12, 2021
वीडियो में आप देख सकते हैं, सामूहिक शादी समारोह में काफी लोगों ने भाग लिया है. दुल्हा दुल्हन एक दुसरे के गले में वर माला डालते हुए दिखाई दे रहे हैं. शादी का आयोजन बड़ा ही भव्य है. दुल्हे को वरमाला के लिए लोग कंधे पर उठाकर ले जाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. कोरोनामहामारी के बाद ये पहला सामूहिक शादी समारोह है, जिसमें लोग काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.