अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को वेनेजुएला में विपक्ष पर बढ़ती कार्रवाई को लेकर चेताया
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (Photo Credit- Twitter)

संयुक्त राष्ट्र:  अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) से कहा कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Nicolás Maduro) विपक्ष नियंत्रित नेशनल असेंबली (National Assembly) पर कार्रवाई तेज कर रहे हैं. साथ ही उसने अन्य देशों से इसके खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का अनुरोध किया. सुरक्षा परिषद की यह बैठक वेनेजुएला में जारी राजनीतिक और मानवीय संकट पर संक्षिप्त चर्चा तथा देश में चल रहे गतिरोध को समाप्त करने के लिए ईयू समर्थित राजनयिक प्रयासों की जानकारी देने के लिए हुई थी.

यह बैठक यूरोपीय देशों के अनुरोध पर हुई थी. अमेरिका के कार्यवाहक राजदूत जोनाथन कोहेन ने वेनेजुएला में विपक्षी नेता एडगार जम्ब्रानो की आठ मई को गिरफ्तारी पर चिंता जताई. वह नेशनल असंबेली के पहले उपाध्यक्ष थे.

यह भी पढ़ें: रंग लाई पीएम मोदी की कूटनीति, फ्रांस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए समर्थन दोहराया

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी मिशन ने एक बयान जारी करके कहा,‘‘ नेशनल असेंबली के खिलाफ मादुरो शासन की कार्रवाई जम्ब्रानो की गिरफ्तारी के साथ और बढ़ गई है और हम इससे चिंतित हैं.’’ इसमें कहा गया, ‘‘अमेरिका सभी सदस्य देशों से वेनेजुएला में मादुरो शासन के बढ़ते दमन के खिलाफ ठोस कार्रवाई के लिए तैयार रहने की मांग करता है.’’