US: अमेरिका में 18 साल के हमलावर ने स्कूल में की ताबतोड़ गोलीबारी, टेक्सास में 21 की मौत
(Photo Credit : Twitter)

Texas School Shooting: अमेरिका के टेक्सास में दिल को झकझोर देने वाली घटना घटी है. दक्षिण टेक्सास के एक स्कूल में हुई गोलीबारी में 18 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हो गई. हमलावर की उम्र 18 साल बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस ने हमलावर को भी मारा गिराया. वह उवाल्डे हाई स्कूल का छात्र था. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि एक राष्ट्र के रूप में हमें पूछना होगा कि गॉड के नाम पर हम कब बंदूक की लॉबी के खिलाफ खड़े होंगे? वहीं टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबाट ने इस घटना को टेक्सास के इतिहास में गोलीबारी की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक बताया है. Pakistan: पाकिस्तान ने चीनी कामगारों पर हमले की साजिश रचने के आरोप में महिला को गिरफ्तार किया

सीएनएन ने सूत्रों के हवाले से बताया कि हमलावर ने रॉब एलिमेंटरी स्कूल जाने से पहले अपनी दादी को भी गोली मारी थी. गोली लगने के बाद दादी को सैन एंटोनियो में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज जारी है. दादी को गोली मारने के बाद वह स्कूल पहुंचा और छात्रों पर फायरिंग कर दी.

अधिकारियों के मुताबिक, स्कूल में घुसने से पहले हमलावर ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी. स्कूल में घुसते वक्त हमलावर के हाथ में राइफल थी. इसके बाद वह स्कूल में अलग अलग कक्षा में गया और गोली चलाने लगा. इस हादसे में कुल 18 छात्र और तीन शिक्षकों की मौत हो गई.

इस हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश को संबोधित किया है. जिसमें उन्होंने इस घटना को नरसंहार बताया.  राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि, "मैं राष्ट्रपति बनने के बाद ऐसा संबोधन कभी भी नहीं करना चाहता था. मैं ये सब कुछ देखकर थक चुका हूं. मैं सभी पेरेंट्स और लोगों से अपील करना चाहता हूं कि ये समय कुछ करने का है. इस दर्द को एक्शन में बदलने का वक्त है. गन मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा है. एक राष्ट्र के तौर पर हमें ये पूछना होगा कि भगवान के नाम पर हम कब बंदूकों की लॉबी के खिलाफ खड़े होंगे."

Pres. Biden addresses nation on Uvalde, Texas elementary school shooting: "To lose a child is like having a piece of your soul ripped away. There's a hollowness in your chest. You feel like you're being sucked into it." https://t.co/wchRmZjYn4 pic.twitter.com/YC8IAqPD6d

— ABC News (@ABC) May 25, 2022

राष्ट्रपति ने कहा कि, मासूम से दिखने वाले बच्चों के साथ ये सब हुआ है. ये बच्चे तीसरी और चौथी ग्रेड के थे. इनमें से कई बच्चों ने अपने दोस्तों को मरते हुए देखा है. आज की रात कई ऐसे माता-पिता हैं, जो अपने बच्चों को फिर कभी देख नहीं पाएंगे.