अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नए शरणार्थी नियमों को लागू करने की दी मंजूरी

अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने प्रशासन को नए शरणार्थी नियमों को बुधवार को लागू करने की अनुमति दे दी है. अमेरिका में शरण मांग रहे लोगों की संख्या में कटौती करने वाले इन नए नियमों को लागू करने की अनुमति देना राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए बड़ी राजनीतिक जीत है. इस फैसले से ट्रंप प्रशासन अपनी नीति को लागू कर पाएगा . हालांकि निचली अदालतों में इस संबंध में मुकदमे चल रहे हैं.

अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नए शरणार्थी नियमों को लागू करने की दी मंजूरी
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Photo Credit- Getty)

वाशिंगटन: अमेरिका के उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने प्रशासन को नए शरणार्थी नियमों को बुधवार को लागू करने की अनुमति दे दी है. अमेरिका में शरण मांग रहे लोगों की संख्या में कटौती करने वाले इन नए नियमों को लागू करने की अनुमति देना राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के लिए बड़ी राजनीतिक जीत है.

इस फैसले से ट्रंप प्रशासन अपनी नीति को लागू कर पाएगा . हालांकि निचली अदालतों में इस संबंध में मुकदमे चल रहे हैं. उच्चतम न्यायालय के दो न्यायाधीशों सोनिया सोतोमेयर और रुद बेडर गिन्सबर्ग ने इस आदेश पर असहमति जताई है. व्हाइट हाउस ने इस फैसले का स्वागत किया. ट्रंप ने ट्वीट किया, "शरणार्थी मामले पर उच्चतम न्यायालय से अमेरिका के लिए बड़ी जीत."

यह भी पढ़ें : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- तालिबान के साथ चल रही अफगानिस्तान शांति वार्ता का हुआ अंत

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता होगन गिडले ने कहा, "हम खुश हैं कि उच्चतम न्यायालय ने आदेश दिया कि हमारा प्रशासन शरणार्थी प्रणाली में चूक को खत्म करने के लिए महत्वपूर्ण, अनिवार्य नियमों को लागू कर सकता है. इससे दक्षिणी सीमा पर समस्या को दूर करने में हमें मदद मिलेगी और अंतत: अमेरिकी समुदाय सुरक्षित होगा." रिफ्यूजी इंटरनेशनल के अनुसार, उच्चतम न्यायालय का फैसला दक्षिणी सीमा पर शरण मांगने वाले लोगों के लिए एक झटका है.

Share Now

संबंधित खबरें

Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को दी चेतावनी, कहा- 10 दिन में यूक्रेन के साथ युद्ध खत्म न हुआ तो कड़े टैरिफ का सामना करना होगा

Indian Origin Delta Pilot Arrested: क्या सच में दारू पीकर विमान उड़ा रहा था पायलट? अमेरिका में भारतीय मूल का डेल्टा पायलट कॉकपिट से गिरफ्तार

India- US Trade Deal: 1 अगस्त तक ज्यादातर व्यापार समझौते पूरे हो जाएंगे; डोनाल्ड ट्रंप

Trump NATO Arms Policy: ट्रंप का बड़ा ऐलान! यूक्रेन को और हथियार भेजेगा अमेरिका, लेकिन पूरा पैसा चुकाएंगे यूरोपीय देश (Watch Video)

\