वाशिंगटन : सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के निधन पर शोक जताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Ivanka Trump) की वरिष्ठ सलाहकार एवं उनकी बेटी इवांका ट्रंप ने कहा है कि पूर्व विदेश मंत्री भारत (India) और दुनियाभर में महिलाओं की ‘चैम्पियन’ थीं.
स्वराज का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार रात को नयी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में देहांत हो गया. वह 67 वर्ष की थीं. इवांका ट्रंप ने बुधवार दोपहर को ट्वीट किया, ‘‘पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के देहांत से भारत ने एक स्नेही और समर्पित नेता तथा जनसेवक खो दिया.’’
With the passing of former Minister of External Affairs Sushma Swaraj, India has lost a warm and dedicated leader and public servant.
Sushma Swaraj was a champion for women in India and across the globe, and it was an honor to know her. pic.twitter.com/U1X25nrMh4
— Ivanka Trump (@IvankaTrump) August 7, 2019
यह भी पढ़ें : सुषमा स्वराज के निधन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्वीट कर जताया दुख
उन्होंने कहा, ‘‘सुषमा स्वराज भारत और दुनियाभर में महिलाओं के लिए चैंपियन थीं और उन्हें जानना सम्मान की बात है.’’ इवांका ट्रंप ने महिलाओं समेत कई मुद्दों को लेकर स्वराज से मुलाकात की थीं. विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा, ‘‘मेरी मित्र और भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं.’’