पाकिस्तान की फिर किरकिरी, F-16 फाइटर प्लेन के गलत इस्तेमाल पर अमेरिका ने जमकर फटकारा
लड़ाकू विमान (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: अमेरिका (US) ने पाकिस्तान (Pakistan) को F-16 फाइटर जेट्स के दुरुपयोग करने और साझा सुरक्षा को जोखिम में डालने के लिए को फटकार लगाई है. इसी साल फरवरी महीने में पाकिस्तान की वायुसेना के साथ हुए मुठभेड़ में भारतीय सेना ने एक एफ-16 फाइटर जेट्स को मार गिराया गया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने अगस्त महीने में पाकिस्तानी वायुसेना के प्रमुखों को एफ-16 लड़ाकू विमानों के गलत इस्तेमाल और उनकी साझा सुरक्षा को खतरे में डालने जमकर फटकारा. इस मुद्दे को लेकर पाकिस्तान के एयर चीफ मार्शल मुजाहिद अनवर खान को एक पत्र भेजा गया था. ज्ञात हो कि एफ-16 आधुनिक जेट फाइटर प्लेन है, जिसे अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकियों के खात्मे में मदद के लिए दिया था. बालाकोट एयर स्ट्राइक के 75 दिन बाद भी डरा हुआ है पाकिस्तान, F-16 को होम एयरबेस से हटाया

बताया जा रहा है कि पत्र में आरोप लगाया गया कि पाकिस्तान ने अमेरिकी मिसाइलें लगी हुई एफ-16 फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया और समझौते की शर्तों का उल्लंघन किया. हालांकि पत्र में फरवरी की घटना का जिक्र नहीं किया गया है.

उल्लेखनीय है कि पुलवामा आतंकी हमलें के बाद भारतीय सेना ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के पाले हुए आतंकियों का खात्मा किया था. जिससे पाकिस्तानी वायुसेना बौखला गई थी और जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की थी. जिसका भारतीय सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और उन्हें वापस लौटने पर मजबूर कर दिया.

ट्रम्प प्रशासन ने जनवरी, 2018 में पाकिस्तान को सभी तरह की विदेशी सैन्य सहायता यह आरोप लगाते हुए बंद कर दिया था कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान में वाशिंगटन के उद्देश्यों को प्राप्त करने में कोई मदद नहीं कर रहा है. हालांकि इसके बावजूद भी कुछ महीने पहले पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 कार्यक्रम के लिए 12.5 करोड़ डॉलर का सहायता पैकेज मंजूर किया गया था.