US Presidential Election 2020: जो बिडेन औपचारिक रूप से बने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार
जो बिडेन (Photo Credits: Getty)

वाशिंगटन: अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) ने औपचारिक रूप से जो बिडेन (Joe Biden) को अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए नामित किया है. अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन अमेरिकी राष्ट्रपति बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे है. हाल के दिनों में हुए कुछ सर्वेक्षणों में उन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आगे बताया गया है. इसके अनुसार अधिकांश अमेरिकी मतदाता पूर्व उपराष्ट्रपति को देश का नेतृत्व करते देखना चाहते हैं.

अमेरिकी राजनीतिक जो बिडेन ने ट्वीट कर कहा “संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के नामांकन को स्वीकार करना मेरे जीवन का सम्मान है.” कुछ दिन पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बिडेन ने भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस (Kamala Harris) को उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार (अपना रनिंग मेट) चुना. US Presidential Elections 2020: डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी विशेषज्ञ मेधा राज को डिजिटल चीफ ऑफ स्टाफ नामित किया

हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बिडेन के इस फैसले पर हैरानी जतायी है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई अश्वेत महिला देश की किसी बड़ी पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनी हैं. यदि हैरिस उपराष्ट्रपति बन जाती हैं, तो वह इस पद पर काबिज होने वाली अमेरिका की पहली महिला होंगी और देश की पहली भारतीय-अमेरिकी और अफ्रीकी उपराष्ट्रपति होंगी.

अमेरिका में इसी साल राष्ट्रपति चुनाव होने वाले है. हाल ही में बिडेन ने कहा था कि यदि वह नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं, तो वह भारतीय आईटी पेशेवरों के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय एच-1बी वीजा पर लागू अस्थायी निलंबन को खत्म कर देंगे. दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने 23 जून को भारतीय पेशेवरों को एक बड़ा झटका देते हुए एच-1बी वीजा और अन्य विदेशी कार्य वीजा को 2020 के अंत तक निलंबित कर दिया था. साथ ही उन्होंने मुस्लिम यात्रा प्रतिबंध को भी खत्म करने का ऐलान किया है.