अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीजिंग पर बोला हमला, चीन द्वारा नए शुल्क लगाने की योजना पर जवाबी कार्रवाई का लिया संकल्प
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credits- IANS)

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बीजिंग पर हमला बोलते हुए चीन की ओर से नए शुल्क लगाने की योजना पर त्वारित जवाबी कार्रवाई का संकल्प लिया. ट्रंप ने अमेरिकी कंपनियों से चीन छोड़ने को भी कहा. ट्रंप ने कहा कि हमें चीन की जरूरत नहीं है. अगर ईमानदारी से कहूं तो हम उनके बिना बहुत बेहतर होंगे.

व्यापार युद्ध पहले ही अमेरिका की प्रगति की रफ्तार कम कर चुका है और वैश्विक अर्थव्यवस्था को कमज़ोर किया है और शेयर बाजारों की भी हालात खराब की है. ट्रंप ने कहा ‘‘हमारे देश को इतने सालों में चीन में खरबों डॉलरों का नुकसान हुआ है. उन्होंने एक साल में अरबों डॉलर की कीमत पर हमारी बौद्धिक संपदा को चुराया है और वे यह जारी रखना चाहते हैं, लेकिन मैं यह नहीं होने दूंगा.’’

यह भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप ने किया आगाह- अफगानिस्तान के पास में है भारत, ISIS के खिलाफ ‘जंग’ में कूदना ही पड़ेगा

उन्होंने कहा कि हमारी महान अमेरिकी कंपनियों को आदेश दिया जाता है कि वे चीन का विकल्प देखना शुरू कर दें और वे वापस देश आने का भी विकल्प रखें तथा अमेरिका में अपने उत्पाद बनाएं.