पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- मैं भारत और पाकिस्तान दोनों के नेताओं से मुलाकात करूंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के लिए अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान 22 सितंबर को ह्यूस्टन में भारतीय–अमेरिकी समुदाय को संबोधित करंगे. इसके लिए ‘हाउडी मोदी' नामक कार्यक्रम रखा गया है. पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं अगले हफ्ते उनसे मुलाकात करूंगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के लिए अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान 22 सितंबर को ह्यूस्टन (Houston) में भारतीय–अमेरिकी समुदाय को संबोधित करंगे. इसके लिए ‘हाउडी मोदी' (Howdy Modi) नामक कार्यक्रम रखा गया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों की दृढ़ता प्रदर्शित करने के लिए इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ नजर आएंगे. पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं अगले हफ्ते उनसे मुलाकात करूंगा. भारत और पाकिस्तान (के प्रधानमंत्रियों) के साथ बैठक करूंगा. मुझे लगता है कि दोनों देशों के बीच बहुत प्रगति हो रही है.
बता दें कि ‘हाउडी मोदी' कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप के शामिल होने की घोषणा की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह फैसला लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक विशेष भाव दर्शाया है और यह दोनों देशों के बीच विशेष मित्रता को रेखांकित करता है. ट्रंप प्रशासन के अंतर्गत भारत अमेरिका संबंधों में नई घनिष्ठता पर बल देने वाला यह कार्यक्रम हालिया इतिहास में यह पहली बार होगा जब दो सबसे बड़े लोकंतत्रों के नेता दुनिया में कहीं एक संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे. यह भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- इजरायल से आपसी रक्षा समझौते पर चल रहा है विचार.
पूरे अमेरिका से 50 हजार से अधिक भारतीय अमेरिकियों ने टेक्सास के ह्यूस्टन के विशाल एनआरजी स्टेडियम में 22 सितंबर को होने वाले ‘हाउडी मोदी. साझा सपने, उज्ज्वल भविष्य’ के लिए पंजीकरण कराया है. ‘हाउडी ‘हाउ डू यू डू’ का संक्षिप्त रूप है. इस शब्द का दक्षिण पश्चिम अमेरिका में आमतौर पर अभिवादन के लिए किया जाता है जिसका अर्थ होता है ‘आप कैसे हैं?’