संयुक्त राष्ट्र महासभा में बोले डोनाल्ड ट्रंप, ईरान के साथ कोई बैठक निर्धारित नहीं
डोनाल्ड ट्रंप (Photo by Gage Skidmore, Flickr)

न्यूयॉर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने यहां कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 74वें सत्र के मौके पर अपने ईरानी समकक्ष हसन रूहानी (Hassan Rouhani) से मिलने की उनकी कोई योजना नहीं है. इस सप्ताह न्यूयॉर्क में रूहानी के साथ मुलाकात की किसी भी संभावना के बारे में पूछे जाने पर, ट्रंप ने कहा, "हम देखेंगे कि क्या होता है। लेकिन फिलहाल हमने ऐसा कुछ निर्धारित नहीं किया है." समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी (President Abdel Fattah Al-Sisi) से मिलने से पहले ट्रंप ने यह टिप्पणी की.

ट्रंप ने सोमवार को यह भी कहा कि वह मंगलवार को महासभा में अपने भाषण में ईरान का जिक्र करेंगे. पिछले सप्ताह, ईरानी विदेश मंत्रालय ने न्यूयॉर्क में यूएनजीए के दौरान रूहानी और ट्रंप के बीच किसी भी बैठक की संभावना से इनकार किया था. यह भी पढ़े: ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने डोनाल्ड ट्रंप पर साधा निशाना, अमेरिकी नीतियों को बताया समस्याओं का कारण

अमेरिका ने 14 सितंबर को सऊदी अरब के तेल संयंत्रों पर हमलों के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है, जिसका तेहरान ने खंडन किया है.