चाय, समोसे से लेकर इंडियन टीवी चैनल... भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अमेरिकी होटल कर रहे हैं इतना कुछ

अमेरिकी होटल और ट्रैवल कंपनियां अपना रेवेन्यू बढ़ाने के लिए भारतीय पर्यटकों की बढ़ती संख्या से लाभ उठाने की कोशिश कर रही हैं. अमेरिकी होटल भारतीय पर्यटकों की पसंद को ध्यान में रखकर कई बदलाव कर रहे हैं.

Representational Image | Pixabay

कोरोना महामारी के बाद अमेरिकी पर्यटन उद्योग को अपनी पुरानी रौनक वापस पाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इस बीच, भारतीय पर्यटकों की बढ़ती संख्या ने इस उद्योग को एक नई उम्मीद दी है. साल 2024 में लगभग 19 लाख भारतीयों ने अमेरिका की यात्रा की, जो 2019 के मुकाबले 48 फीसदी की वृद्धि है. यह आंकड़ा अमेरिकी राष्ट्रीय यात्रा और पर्यटन कार्यालय (NTTO) ने जारी किया है. भारतीय पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अमेरिकी होटलों और ट्रैवल कंपनियों ने खास तैयारियां शुरू कर दी हैं.

अलविदा 2024! 2025 का स्वागत; जानें दुनिया में सबसे पहले कहां होता है नए साल का स्वागत? भारत से पहले शुरू हो जाता है इन देशों में जश्न.

अमेरिकी होटल और ट्रैवल कंपनियां अपना रेवेन्यू बढ़ाने के लिए भारतीय पर्यटकों की बढ़ती संख्या से लाभ उठाने की कोशिश कर रही हैं. अमेरिकी होटल भारतीय पर्यटकों की पसंद को ध्यान में रखकर कई बदलाव कर रहे हैं. भारतीय खानपान से लेकर भारतीय टीवी चैनल तक पर्यटकों को ऐसी कई चीजें मुहैया कराई जा रही हैं जो पहले नहीं मिलती थी.

भारतीय पर्यटकों के लिए अमेरिकी होटल ऐसी सुविधाएं शुरू कर रहे हैं जो इंडियन विजिटर्स को आकर्षित करती हैं, जैसे लॉबी में चाय और समोसे.

भारतीय पर्यटकों की पसंद को ध्यान में रखकर बदलाव

कई होटलों में लॉबी में भारतीय चाय और समोसे उपलब्ध कराए जा रहे हैं. कई होटलों के मेन्यू में भारतीय व्यंजन जोड़े जा रहे हैं. इसके साथ ही पर्यटकों के कमरों में भारतीय टीवी चैनल्स की व्यवस्था की गई है.

अन्य देशों के मुकाबले भारत का उभरता दबदबा

जहां एक ओर चीन, जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देशों से अमेरिका आने वाले पर्यटकों की संख्या घटी है, वहीं भारतीय पर्यटक इस अंतर को भरने का काम कर रहे हैं. चीन से आने वाले पर्यटक 44.5% घटे हैं. वहीं जापान से 50.8% और दक्षिण कोरिया से 23.9% की गिरावट दर्ज की गई. यूरोप के पर्यटकों की संख्या 2019 के स्तर से अब भी कम है.

ट्रैवल कंपनी वायेटर के अनुसार, 2024 में भारतीय पर्यटकों द्वारा की गई अमेरिकी बुकिंग्स में 50% से ज्यादा की वृद्धि हुई. एयरबीएनबी ने बताया कि भारतीय यात्रियों द्वारा बुक की गई रातों की संख्या 2019 के मुकाबले 45 फीसदी बढ़ी है.

Share Now

\