US-China Trade War: चीन पर अमेरिका लगाएगा 104 फीसदी टैरिफ, ट्रंप की जिनपिंग को धमकी
Donald Trump, Xi Jinping | X

US-China Trade War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर चीन के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. सोमवार को ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर चीन ने अमेरिका से आने वाले सामानों पर लगाए गए 34 फीसदी टैरिफ को नहीं हटाया, तो अमेरिका चीन पर 50 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा. यह नया शुल्क 9 अप्रैल से प्रभावी हो सकता है.

ट्रंप के टैरिफ से चीन की इकोनॉमी को तगड़ा झटका! एक्सपर्ट बोले- 2 फीसदी तक गिर सकती है GDP.

ट्रंप ने साफ कहा है कि चीन के साथ टैरिफ को लेकर की जाने वाली सभी वार्ताओं को अब "Terminated" यानी समाप्त कर दिया गया है. उन्होंने चीन के जवाबी टैरिफ को अमेरिका के आर्थिक हितों पर हमला करार दिया और इसे एक 'नेशनल इमरजेंसी' बताया.

कुल टैरिफ दर पहुंच सकती है 104 फीसदी

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि अगर यह निर्णय लागू होता है, तो चीन से आने वाले सामानों पर कुल टैरिफ दर 104 फीसदी तक पहुंच जाएगी. यह अमेरिका की ओर से अब तक उठाया गया सबसे बड़ा ट्रेड एक्शन माना जा रहा है.

अमेरिका को मिलेगा करारा जवाब: चीन

गौरतलब है कि शुक्रवार को चीन ने अमेरिका के "लिबरेशन डे" घोषणाओं के जवाब में 34 फीसदी का जवाबी टैरिफ लगाया था. चीन ने साफ कहा था कि वह अमेरिका की आक्रामक ट्रेड पॉलिसी को बर्दाश्त नहीं करेगा और हर कदम का जवाब देगा.

दुनिया भर के शेयर बाजारों में हड़कंप

ट्रंप की धमकियों और लगातार बढ़ रहे टैरिफ के चलते ग्लोबल मार्केट में भारी गिरावट देखी जा रही है. गुरुवार से अब तक प्रमुख स्टॉक एक्सचेंजों में निवेशकों को अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है. व्यापारियों में अनिश्चितता और घबराहट साफ झलक रही है.

अगर अमेरिका और चीन के बीच यह टैरिफ युद्ध और गहराता है, तो इसका असर केवल इन दोनों देशों तक सीमित नहीं रहेगा. इससे ग्लोबल सप्लाई चेन प्रभावित होगी, महंगाई बढ़ सकती है और वैश्विक आर्थिक विकास को बड़ा झटका लग सकता है. ट्रंप की 50 फीसदी टैरिफ की धमकी सिर्फ एक राजनीतिक स्टेटमेंट नहीं, बल्कि एक ऐसा कदम है जो आने वाले दिनों में वैश्विक व्यापार की दिशा बदल सकता है.