ट्रंप के 50% टैरिफ पर भड़के राष्ट्रपति लूला का अमेरिका पर पलटवार, कहा- 'ब्राजील किसी की दादागिरी नहीं सहेगा'

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने ब्राजील के सामानों पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की है. इसके जवाब में, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने इसे बाहरी दखलअंदाजी बताते हुए कहा कि उनका देश किसी की दादागिरी नहीं सहेगा. यह विवाद ट्रंप द्वारा ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो के समर्थन और व्यापारिक असहमति को लेकर बढ़ा है.

Trump 50% Tariff Brazil: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. ट्रंप ने ब्राजील से आने वाले सभी सामानों पर 50% का भारी भरकम टैरिफ (एक तरह का टैक्स) लगाने का ऐलान किया है. इसके जवाब में ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने भी साफ कर दिया है कि ब्राजील एक संप्रभु देश है और वह किसी भी तरह की बाहरी दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं करेगा.

लूला ने क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के ऐलान के बाद, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा:

ट्रंप ने टैरिफ क्यों लगाया?

यह पूरा विवाद तब बढ़ा जब ट्रंप ने ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो का खुलकर समर्थन किया, जिन पर ब्राजील में तख्तापलट की साजिश रचने का आरोप है.

ट्रंप ने राष्ट्रपति लूला को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने कहा-

ट्रंप द्वारा घोषित यह 50% टैरिफ 1 अगस्त, 2025 से लागू करने की बात कही गई है. इस घटना ने दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है.

Share Now

\