अमेरिका का बगदाद एयरपोर्ट पर बड़ा हमला, ईरान-इराक के टॉप कमांडरों समेत 8 लोगों की मौत, ट्रम्प ने किया ऐसा ट्वीट

अमेरिका ने इराक की राजधानी बगदाद ( Baghdad) के हवाई अड्डे पर एयर स्ट्राइक किया. अमेरिका द्वारा किए गए इस एयर स्ट्राइक में ईरान के कई टॉप कमांडर के मारे जाने की खबर है. खबरों के मुताबिक इस हमले में इलाइट कुड्स फोर्स (Quds force) के हेड ईरानी मेजर जनरल कासिम सोलीमनी (Gen. Qassim Soleimani), इराकी मिलिशिया कमांडर अबू महदी अल-मुहांडिस (Abu Mahdi al-Muhandis) कई लोगों के मारे जाने की खबर है. इराकी टीवी के अनुसार हमला रॉकेट के जरिये गए. जिससे आसपास खड़ी गाड़ियों में आग लग गई. वहीं कितने लोग घायल हैं यह आंकड़ा नहीं आया है. ईरान समर्थित संगठन- पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स ने इस हमले के लिए अमेरिका को जिम्मेवार बताया जा रहा है.

अमेरिका ने किया एयर स्ट्राइक ( फोटो क्रेडिट- ANI)

बगदाद:- अमेरिका ने इराक की राजधानी बगदाद ( Baghdad) के हवाई अड्डे पर एयर स्ट्राइक किया. अमेरिका द्वारा किए गए इस एयर स्ट्राइक में ईरान के कई टॉप कमांडर के मारे जाने की खबर है. खबरों के मुताबिक इस हमले में इलाइट कुड्स फोर्स (Quds force) के हेड ईरानी मेजर जनरल कासिम सोलीमनी (Gen. Qassim Soleimani), इराकी मिलिशिया कमांडर अबू महदी अल-मुहांडिस (Abu Mahdi al-Muhandis) कई लोगों के मारे जाने की खबर है. इराकी टीवी के अनुसार हमला रॉकेट के जरिये गए. जिससे आसपास खड़ी गाड़ियों में आग लग गई. वहीं कितने लोग घायल हैं यह आंकड़ा नहीं आया है. ईरान समर्थित संगठन- पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स ने इस हमले के लिए अमेरिका को जिम्मेवार बताया जा रहा है.

अमेरिकन मीडिया के अनुसार पेंटागन ने इस बात की पुष्टि की है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद यह हमला किया गया था. जिसमें इलाइट कुड्स फोर्स (Quds force) के हेड ईरानी मेजर जनरल कासिम सोलीमनी मारा गया. वहीं इस हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने अमेरिका के फ्लैग को शेयर किया है. यह भी पढ़ें:- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को दी नसीहत, कहा- अगर दूतावास में कुछ हुआ तो बहुत बुरा होगा, इसे धमकी समझे.

अमेरिकन मीडिया के अनुसार

बता दें कि इराक में रविवार को अमेरिकी हमले में हश्द शाबी के सदस्यों के मारे जाने के विरोध में बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास पर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों के विरोध किया और दूतावास के रिसेप्शन में तोड़फोड़ की और अमेरिका मुर्दाबाद के नारे लगाए था. इस घटना के बाद अमेरिका को मध्य एशिया में अतिरिक्त सैनिकों को भेजना पड़ा था. अमेरिकी हवाई हमले से नाराज थे जिसमें 25 हाशेद लड़ाके मारे गए थे. इस घटना के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी तक दे डाली थी, कि अगर दूतावास में तैनात कर्मचारियों को कुछ हुआ तो अंजाम बुरा होगा.

Share Now

\