अमेरिका ने ताइवान को हथियारों की बिक्री की दी मंजूरी
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

अमेरिका, 8 दिसंबर : अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि उसने ताइवान को 28 करोड़ डॉलर के उन्नत सैन्य संचार उपकरणों की बिक्री की मंजूरी दे दी है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उसने ‘‘प्राप्तकर्ता (ताइवान) की सुरक्षा को बेहतर बनाने और क्षेत्र में राजनीतिक स्थिरता, सैन्य संतुलन, अर्थव्यवस्था और प्रगति को बनाए रखने में मदद करने’’ और ‘‘ताइवान के मिशनों तथा परिचालन जरूरतों के लिहाज से उसकी सैन्य संचार क्षमता को आधुनिक बनाने के लिए’’ संचार उपकरणों की बिक्री को मंजूरी दे दी है. America: ट्विटर के बाद Facebook भी जो बाइडेन को ट्रांसफर करेगा राष्ट्रपति का आधिकारिक अकाउंट

यह मंजूरी ताइवान के रक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए ट्रंप प्रशासन द्वारा हाल ही में उठाए गए कई कदमों में से एक है. उसका यह कदम चीन के लिए एक और झटका है.