अमेरिका में कैपिटल अख़बार के दफ्तर में गुरुवार को शूटआउट हुआ. यह घटना मेरीलैंड राज्य के एनापोलिस शहर में घटी. यह वॉशिंगटन से एक घंटे की दूरी पर है. ख़बरों के अनुसार एक शख्स ने कैपिटल अख़बार के न्यूज़रूम में अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं, पुलिस की ओर से एक संदिग्ध को अरेस्ट कर लिया है. वहीं पुलिस की ओर से मृतकों की संख्या बढ़ने की बात भी की जा रही है.
ख़बरों के अनुसार एनापोलिस में बेस्टगेट रोड पर एनापोलिस मॉल से पास स्थित अखबार के दफ्तर में काफी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. घटना पर अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि पीड़ितों और उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.
Prior to departing Wisconsin, I was briefed on the shooting at Capital Gazette in Annapolis, Maryland. My thoughts and prayers are with the victims and their families. Thank you to all of the First Responders who are currently on the scene.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 28, 2018
मैरीलैंड के सीनेटर बेन कार्डिन ने ट्वीट कर हमले पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि मेरी संवेदना एनापोलिस के लोगों के साथ है. साथ ही उन्होंने उस इलाके के लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील भी की.
Devastating. My heart is with Capital Gazette and the people of Annapolis right now. As information continues to come in, I remain as grateful as ever for our first responders. If you're in the area, please stay inside and stay safe. https://t.co/PyCAjfvd1R— Senator Ben Cardin (@SenatorCardin) June 28, 2018
इस बीच स्थानीय प्रशासन ने इसे आतंकी हमला मनाने से इंकार कर दिया है. वहीं, FBI की टीम भी मामले की जांच करने के लिए पहुंच गई है. कैपिटल गजट के संवाददाता फिल डेविस ने गोलीबारी रूकने के बाद ट्वीट कर कहा, "हमलावर ने दफ्तर के शीशे के दरवाजे से गोलियां चलाई और कई कर्मचारियों पर कई राउंड गोलियां चलाई। ज्यादा कुछ नहीं कह सकता और किसी को मृत भी घोषित नहीं कर सकता लेकिन यह सब बहुत बुरा है।"