संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (United Nations Children Fund) ने कहा है कि लीबिया में बुनियादी और जीवन रक्षक सेवाओं के लिए 1.48 करोड़ डॉलर की जरूरत है. विश्व निकाय ने शनिवार को कहा, "2019 के अंत तक सभी जीवन-रक्षक स्वास्थ्य और पोषण, जल, स्वच्छता, शिक्षा और बाल संरक्षण गतिविधियों में प्रमुख फंडिंग गैप के साथ वर्तमान फंडिंग गैप 1.48 करोड़ डॉलर है."
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यूनीसेफ ने कहा कि राजधानी त्रिपोली और पश्चिमी लीबिया के बाकी हिस्सों में और आसपास के इलाकों में चल रहे सशस्त्र संघर्षों के कारण जुलाई और अगस्त में लगभग 5,000 छात्र प्रभावित हुए हैं. इसने कहा, "यूनिसेफ (UNICEF) पश्चिमी लीबिया और त्रिपोली में और आसपास के इलाकों में हिंसा को लेकर चिंतित है, जिसने 128,150 लोगों को विस्थापित किया है और बच्चों की मौत होना, घायल होना और हिंसा का शिकार होना जारी है."
यह भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र ने कहा- इराक में प्रवेश करने वाले सीरियाई शरणार्थियों की संख्या में आई वृद्धि
राजधानी त्रिपोली और उसके आसपास के इलाकों में अप्रैल की शुरुआत से पूर्व स्थित सेना शहर को अपने नियंत्रण में लेने के लिए और संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार को बेदखल करने के लिए सैन्य अभियान चला रही है. हिंसा की चपेट में आकर हजारों लोग मारे गए और घायल हुए हैं और सैकड़ों नागरिक भी विस्थापित हुए हैं. 2011 में दिवंगत नेता मुअम्मर गद्दाफी की सरकार के पतन के बाद से लगातार लीबिया हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता की चपेट में है.