नई दिल्ली: आतंकियों को पालने पोसने वाले पाकिस्तान को एक बार फिर दुनिया में अलग-थलग होने का अहसास हुआ है. दरअसल संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक (Stephane Dujarric) ने कश्मीर मुद्दे पर पूछे गए पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल को अनदेखा कर दिया.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर मंगलवार को एक पाकिस्तानी पत्रकार ने स्टीफन दुजारिक से प्रतिक्रिया मांगी जिसे उन्होंने टालते हुए कहा कि "मैंने उन (इमरान खान की) टिप्पणियों को नहीं देखा है और मैं उन चीजों पर टिप्पणी नहीं करना चाहती जो नहीं हुई हैं."
प्रवक्ता ने पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल के जवाब में कहा "आपके इस विशेष सवाल का आज मेरे पास कोई जवाब नहीं है." संयुक्त राष्ट्र की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह घटना हुई.
यह भी पढ़े- इमरान खान भी बोले ‘फिर एक बार मोदी सरकार', कहा कांग्रेस में नहीं दम
गौरतलब हो कि विदेशी पत्रकारों के समूह से बात करते हुए आज इमरान खान ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू की तरह ही कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय कानून, संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और अपने संविधानों का उल्लंघन कर रहे है.
खान ने आगे कहा कि पीएम मोदी भी नेतन्याहू की तरह भय और राष्ट्रवादी भावना का सहारा लेकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. नेतन्याहू प्रचार के दौरान इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक को अपने देश की संप्रभुता के दायरे में लाने का वादा कर रहे है. भारत की तरह ही इजरायल में भी इसी हफ्ते चुनाव हो रहे है. नेतन्याहू पांचवीं बार प्रधानमंत्री बनने के लिए चुनावी रण में उतरे है.