तूफान कैथलीन यूनाइटेड किंगडम में कहर बरपा रहा है. इसके चलते ब्रिटेन की दर्जनों उड़ानें रद्द कर दी गईं.एडिनबर्ग, बेलफास्ट, मैनचेस्टर और बर्मिंघम में हज़ारों यात्री फंस गए. मौसम कार्यालय ने इंग्लैंड के अलावा आयरलैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स के कुछ हिस्सों के लिए चेतावनी जारी की .बताया गया है कि ख़राब मौसम के चलते ब्रिटेन के हवाई अड्डों पर प्रस्थान करने वाली और पहुंचने वाली 130 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं थी.
तूफान के कारण पूरे ब्रिटेन में तापमान भी बढ़ गया स्कॉटलैंड में उड़ानों के अलावा रेल और नौका सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. तूफ़ान कैथलीन के कहर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उत्तरी आयरलैंड में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल 'टाइटैनिक बेलफास्ट' को भी बंद करना पड़ा है. तूफ़ान से इसकी छत को नुकसान पहुंचा है.
देखें तूफान के वीडियो
ब्रिटेन में कैथलीन तूफ़ान से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त ; दर्जनों उड़ानों को किया गया रद्द#StormKathleen pic.twitter.com/CGWojE4enx
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) April 8, 2024
मोटर चालक लहरों की चपेट में आ गए
Motorists were hit by huge waves in Douglas, Isle of Man, as Storm Kathleen made its way through the British Isles pic.twitter.com/VIEp2i3TgP
— Reuters (@Reuters) April 8, 2024
पर्यावरण एजेंसी ने 14 अलर्ट जारी किये हैं, जहां बाढ़ का खतरा है.द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, मौसम कार्यालय ने चेतावनी दी है कि समुद्र से उठने वाली लहरें तटों, तटीय सड़कों और मकानों तक आ सकती हैं, जिससे जान माल का नुकसान हो सकता है.