UK General Elections 2019: ब्रिटेन में आम चुनाव के लिए वोटिंग आज, सर्वे में बोरिस जॉनसन को बढ़त के आसार
ब्रिटेन में आज आम चुनाव होने हैं. वोटिंग स्थानीय समय के अनुसार सुबह सात बजे और भारतीय समय के अनुसार दिन में 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और रात 10 बजे तक चलेगा. ब्रिटेन में आज होने वाले आम चुनाव के नतीजे शुक्रवार को आएंगे. ब्रिटेन में आम चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को पार्टी नेताओं ने अपने पक्ष में वोट जुटाने के लिए देश भर में पूरे दम-खम से अंतिम प्रयास किए.
UK General Elections 2019: ब्रिटेन में आज आम चुनाव होने हैं. वोटिंग स्थानीय समय के अनुसार सुबह सात बजे और भारतीय समय के अनुसार दिन में 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और रात 10 बजे तक चलेगा. ब्रिटेन (Britain) में आज होने वाले आम चुनाव के नतीजे शुक्रवार को आएंगे. ब्रिटेन में आम चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को पार्टी नेताओं ने अपने पक्ष में वोट जुटाने के लिए देश भर में पूरे दम-खम से अंतिम प्रयास किए. वहीं, चुनाव से पहले किया गया एक निर्णायक सर्वेक्षण प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) को बढ़त मिलते दिखा रहा है लेकिन साथ ही खंडित जनादेश की संभावना से भी इनकार नहीं कर रहा.
इन चुनावों में मुकाबला कांटे का माना जा रहा है. पिछली बार साल 2017 में हुए चुनाव परिणामों का सटीक अनुमान लगाने वाले मॉडल के अनुसार पूर्व के कुछ सर्वेक्षणों के उलट, इस सर्वेक्षण में कंजर्वेटिव पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने की बात बहुत दावे से नहीं की जा सकती. मतदान की पूर्व संध्या पर जारी ‘यूगव’ पोल में दर्शाया गया है कि कंजर्वेटिव पार्टी 339 सीटों पर, लेबर पार्टी 231, लिबरल डेमोक्रेट्स 15 और स्कॉटिश नेशनल पार्टी (एसएनपी) 21 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है.
650 सदस्यीय हॉउस ऑफ कॉमन्स में बहुमत के जादुई आंकड़े यानि 326 सीट जीतने के लक्ष्य को कंजर्वेटिव्स आसानी से हासिल करते दिख रहे हैं लेकिन इन आंकड़ों में मामूली फेरबदल से त्रिशंकु संसद बनने की स्थिति पैदा हो सकती है. यह भी पढ़ें- ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन बोले, ब्रेग्जिट समझौते पर बनी सहमति.
यूगव के राजनीतिक शोध के निदेशक एंथनी वेल्स ने कहा, “मॉडल की मानें तो त्रिशंकु संसद की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.” उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में साल 1923 के बाद से पहली बार दिसंबर महीने में चुनाव हो रहे हैं.
भाषा इनपुट