Shocking: गर्दन को चटकाना बना जानलेवा, Chiropractic थेरेपी के बाद 29 वर्षीय महिला की मौत
जिम में वर्कआउट के दौरान एक महिला को गर्दन में हल्का दर्द महसूस हुआ, कुछ सप्ताह बाद महिला ने Chiropractic ट्रीटमेंट लिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई. हैरान कर देने वाला यह मामला ब्रिटेन से सामने आया है.
![Shocking: गर्दन को चटकाना बना जानलेवा, Chiropractic थेरेपी के बाद 29 वर्षीय महिला की मौत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2025/01/i-1.jpg)
जिम में वर्कआउट के दौरान एक महिला को गर्दन में हल्का दर्द महसूस हुआ, कुछ सप्ताह बाद महिला ने Chiropractic ट्रीटमेंट लिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई. हैरान कर देने वाला यह मामला ब्रिटेन से सामने आया है. 29 वर्षीय Joanna Kowalczyk की गर्दन की हड्डी में हुए मामूली ‘क्रैक’ के बाद अचानक मौत हो गई.
बीमारी की छुट्टी लेने के मामले में क्या वाकई वर्ल्ड चैंपियन हैं जर्मन?
सितंबर 2021 में जिम में वर्कआउट के दौरान जोआना को गर्दन में तेज दर्द महसूस हुआ. उन्होंने अस्पताल जाकर डॉक्टरों से जांच कराई, लेकिन जब डॉक्टरों ने उन्हें लम्बर पंक्चर (Lumbar Puncture) टेस्ट कराने की सलाह दी, तो उन्होंने यह टेस्ट कराने से इनकार कर दिया. इसके बजाय, उन्होंने Chiropractic थेरेपी को चुना, जो शरीर के जोड़ और मांसपेशियों को ठीक करने की एक वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति है.
Chiropractic थेरेपी बनी मौत की वजह?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोआना की गर्दन की धमनियों में मामूली क्रैक (Arterial Dissection) पहले से थी, लेकिन जब उन्होंने Chiropractic ट्रीटमेंट लिया, तो यह क्रैक और ज्यादा बढ़ गया. इससे रक्त प्रवाह बाधित हुआ और अचानक स्ट्रोक (Stroke) का खतरा बढ़ गया.
अक्टूबर 2021 में जब उन्होंने लास्ट Chiropractic सेशन लिया, तो उन्हें चक्कर, डबल विजन, बोलने में दिक्कत और हाथ-पैर में झनझनाहट महसूस हुई. Chiropractor ने उन्हें अस्पताल जाने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया. बाद में, जब उनकी तबीयत और बिगड़ गई, तो उन्हें क्वीन एलिजाबेथ हॉस्पिटल, गेट्सहेड में भर्ती कराया गया, जहां तीन दिन बाद उनकी मौत हो गई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
इस मामले की जांच के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ. रिपोर्ट में बताया गया कि जोआना को एक दुर्लभ "कनेक्टिव टिशू डिसऑर्डर" था, जिसके कारण उनकी रक्त धमनियां कमजोर थीं. इसके साथ ही उन्हें माइग्रेन भी था. यही वजह थी कि Chiropractic थेरेपी के बाद उनकी स्थिति और बिगड़ गई. रिपोर्ट में सामने आया कि जोआना की मौत Chiropractic ट्रीटमेंट और उनकी पहले से मौजूद मेडिकल स्थिति के संयुक्त प्रभाव से हुई.