अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को फिर चेताया- दोबारा हमला करने की गलती न करे, अंजाम और भयावह होगा
डोनाल्ड ट्रंप (Photo: Wikimedia Commons)

बगदाद में अमेरिकी सैन्य ठिकाने और अमेरिकी दूतावास पर शनिवार रात हुए हमलों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ईरान को एक बार फिर कड़ी चेतावनी दी है. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, उन्होंने हम पर हमला किया, और हमने जवाब में फिर हमला किया, "ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा, अगर वे फिर से हमला करते हैं, जो मैं से सलाह दूंगा कि, वे ऐसा नहीं करें, दोबारा हम पर हमला हुआ तो हम उन्हें पहले की तुलना में कहीं ज्यादा जोर से मारेंगे! " अगर ईरान ने हमला किया तो उस पर इतना जोरदार हमला किया जाएगा जो उसने कभी नहीं झेला होगा.

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक और ट्वीट में कहा, संयुक्त राज्य अमेरिका ने सैन्य उपकरणों पर दो ट्रिलियन डॉलर खर्च किए. हम दुनिया में सबसे बड़े और अब तक के सबसे अच्छे हैं! अगर ईरान एक अमेरिकी बेस, या किसी अमेरिकी पर हमला करता है, तो हम उस ब्रांड के कुछ नए खूबसूरत उपकरणों को उनके रास्ते भेजेंगे ... और बिना किसी हिचकिचाहट के!

यह भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को धमकी- अगर हमला किया तो 52 ठिकानों पर करेंगे विध्वंसक अटैक. 

ईरान को डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी-

यहां देखें डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट-

इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा है कि यूएस आर्मी ने ईरान के 52 ठिकानों की पहचान कर ली है, और अगर ईरान किसी भी अमेरिकी संपत्ति या नागरिक पर हमला करता है तो हम इन ठिकानों बहुत तेजी से और बहुत विध्वंसक हमला करेंगे. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीन ट्वीट किए हैं और कहा है कि अगर किसी भी अमेरिकी नागरिक और संपत्ति पर ईरान ने हमला किया तो उनकी ओर से ईरान की 52 बेहद खास जगहों पर हमला किया जाएगा.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मेरे नेतृत्‍व में आतंकवादियों के प्रति अमेरिका की नीति स्‍पष्‍ट है, जिन्‍होंने भी किसी अमेरिकी को नुकसान पहुंचाया है या ऐसा करने की सोच रहे हैं. हम तुम्हे तलाशेंगे करेंगे और तुम्हारा खात्‍मा करेंगे. हम हमेशा अपने राजनयिकों और अपने लोगों की रक्षा करेंगे."