ट्रंप ने बीच में छोड़ी जी7 बैठक, कहा- तेहरान को तुरंत खाली कर दें
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

डॉनल्ड ट्रंप दो दिन की जी7 बैठक से पहले दिन के बाद निकल गए. वो वॉशिंगटन डीसी लौट गए हैं. इस दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट में ईरान की राजधानी तेहरान को तुरंत खाली किए जाने की चेतावनी भी दी.ट्रंप ने बीच में छोड़ी जी7 बैठक, कहा- तेहरान को तुरंत खाली कर दें

लगातार पांचवें दिन भी इस्राएल और ईरान के बीच जारी रही झड़प

कनाडा पहुंचे नरेन्द्र मोदी, बातचीत के एजेंडे में अंतरराष्ट्रीय अपराध