Coronavirus In USA: जुलाई तक अमेरिका में कोरोना वायरस का प्रकोप होगा खत्म, ट्रंप ने जताई उम्मीद

प्रकोप से कब तक पार पाया जा सकेगा के सवाल पर ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, “ मुझे ऐसा लगता है कि अगर हम इस दिशा में बहुत अच्छे से काम करें तो उम्मीद है कि जुलाई या अगस्त तक हमें इससे छुटकारा मिल जाएगा. ”

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credits: Getty)

Coronavirus In USA:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि हजारों लोगों की जान लेने वाली और दुनिया भर के देशों के जनजीवन की रफ्तार थामने वाली कोरोना वायरस (Covid-19) वैश्विक महामारी से अमेरिका को जुलाई अंत तक निजात मिल सकती है. प्रकोप से कब तक पार पाया जा सकेगा के सवाल पर ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस (White House) में संवाददाताओं से कहा, “ मुझे ऐसा लगता है कि अगर हम इस दिशा में बहुत अच्छे से काम करें तो उम्मीद है कि जुलाई या अगस्त तक हमें इससे छुटकारा मिल जाएगा. ”

ट्रंप का कहना है कि वायरस के चलते अमेरिका “संभवत:” आर्थिक मंदी की ओर बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि वह अमेरिकियों से 10 से अधिक की संख्या में कहीं भी जमा ना होने की अपील करते हैं.

बता दें कि एक रिपोर्ट के अनुसार इस घातक वायरस से दुनियाभर में करीब 7000 से अधिक लोगों की मौत हो गयी हैं. अमेरिका में भी 80 से ज्यादा लोग इसका शिकार हुए है. चीन के बाद इटली और ईरान में इस वायरस ने तबाही मचाई है.  इटली में 2100 से ज्यादा लोग इससे मरे हैं तो वहीं इरान में ये आंकड़ा 500 से ऊपर है.

Share Now

\