अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक ऐसा दावा किया है जिसने पूरी दुनिया की चिंताएं बढ़ा दी हैं. ट्रंप ने कहा है कि पाकिस्तान चुपचाप भूमिगत परमाणु परीक्षण कर रहा है, और दुनिया को इसकी भनक तक नहीं है. उनके मुताबिक, अमेरिका भी अब अपने परमाणु परीक्षण फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहा है ताकि रूस, चीन और उत्तर कोरिया जैसे देशों से पीछे न रह जाए.
CBS न्यूज के शो 60 मिनट में दिए इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने कहा कि कई देश भूमिगत परमाणु परीक्षण कर रहे हैं ताकि कोई पकड़ न सके. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान और नॉर्थ कोरिया कर रहे हैं टेस्ट, पर दुनिया को पता नहीं है." ट्रंप ने कहा, “वे गहराई में टेस्ट करते हैं… बस हल्का सा कंपन महसूस होता है और किसी को पता भी नहीं चलता.”
ट्रंप के इस बयान को गंभीर इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि यह पहला मौका है जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान पर सीधे ऐसे आरोप लगाए हैं.
अमेरिका भी तोड़ेगा 30 साल पुरानी 'नो-टेस्ट' नीति?
ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका के पास दुनिया के सबसे ज्यादा परमाणु हथियार हैं और फिर भी वह 1992 से परीक्षण रोककर बैठा है. उनके अनुसार रूस टेस्ट कर रहा है, चीन भी टेस्ट कर रहा है, पाकिस्तान भी टेस्ट कर रहा है. सिर्फ अमेरिका ही रुककर बैठा है. ट्रंप ने कहा, “मैं नहीं चाहता कि अमेरिका अकेला देश हो जो टेस्ट न करे.”
परमाणु हथियारों का पावर शो
ट्रंप का दावा है कि, “अमेरिका के पास दुनिया को 150 बार नष्ट करने जितने परमाणु हथियार हैं!” इतना बड़ा स्टॉक होने के बावजूद परीक्षण रोकना ट्रंप को कमजोरी लगता है.













QuickLY