Portugal Plane Collison: पुर्तगाल में हादसा, Beja Air Show के दौरान दो विमानों की टक्कर में एक पायलट की मौत (Watch Video)
Portugal Plane Collison- Twitter

Portugal Plane Collison: पुर्तगाल में बेजा एयर शो दौरान हादसा हुआ है. रविवार 2 जून को दो विमान आसमान में जब करतब दिखा रहे थे. उसी समय दो विमान के बीच आपस में टक्कर हो गई. जिसके बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में एक पायलट की मौत हुई है. हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो विमानों के टक्कर के बाद एक विमान जमीन पर आ गिरता है. जिसके बाद विमान के क्षतिग्रस्त हो जाता है

देखें वीडियो: