Portugal Plane Collison- Twitter
Portugal Plane Collison: पुर्तगाल में बेजा एयर शो दौरान हादसा हुआ है. रविवार 2 जून को दो विमान आसमान में जब करतब दिखा रहे थे. उसी समय दो विमान के बीच आपस में टक्कर हो गई. जिसके बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में एक पायलट की मौत हुई है. हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो विमानों के टक्कर के बाद एक विमान जमीन पर आ गिरता है. जिसके बाद विमान के क्षतिग्रस्त हो जाता है
देखें वीडियो:
JUST IN: 2 planes collide and crash during airshow in Portugal, at least 1 pilot killed pic.twitter.com/XujrbEQBoe
— BNO News (@BNONews) June 2, 2024













QuickLY