बीजिंग: चीन (China) ने सोमवार को कहा कि उसने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में अमेरिका (US) के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. ऐसा उसने अमेरिका द्वारा उसके अरबों डॉलर के सामान पर नए शुल्क लगाए जाने के एक दिन बाद किया है.
चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा, ‘‘ चीनी पक्ष इससे (अमेरिका के शुल्क लगाने से) पूरी तरह असंतुष्ट है और इसका विरोध करता है. डब्ल्यूटीओ (World Trade Organization) के नियमानुसार चीन अपने उपयुक्त अधिकारों और हितों की मुस्तैदी से सुरक्षा करेगा.’’
China lodges World Trade Organization (WTO) trade complaint against US: AFP News agency
— ANI (@ANI) September 2, 2019
अमेरिका द्वारा अरबों डॉलर के चीनी उत्पादों पर 15 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की उम्मीद है. यह एक ऐसा कदम होगा जो दो आर्थिक दिग्गजों के बीच चल रहे व्यापार युद्ध को और बढ़ा देगा. अब तक, वाशिंगटन ने करीब 250 अरब डॉलर के चीनी सामानों पर टैरिफ लगाया है, जबकि बीजिंग ने इसके जवाब में 110 अरब डॉलर के अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ लगाया है.