रमजान में विजिटर वीजा पर एशियाई देशों से भीख मांगने दुबई आते हैं कई भिखारी, पुलिस का खुलासा

दुबई पुलिस ने एशियाई देशों से भीख मांगने वाले एक भिखारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि रमजान के महिना में एशियाई देशों से भिखारी भीख मांगने के लिए दुबई आतें है.

भिखारी (Photo Credtis Pixabay)

दुबई पुलिस (Dubai Police) ने एशियाई देश से भीख मांगने दुबई आने वाले एक भिखारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि रमजान का महिना (Ramadan Month) शुरू होने के बाद एशियाई देशों से बड़े पैमाने पर भिखारी विजिटर वीजा (Visitor Visa) पर एक महीने के लिए दुबई आते हैं. जिसके बाद वे फिर अपने देश को वापस लौट जाते है. पुलिस की तरफ से संकेत दिया गया है कि एशियाई देशों में भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान के भिखारी शामिल हैं.

दुबई पुलिस की माने तो इन देशों के भिखारी ट्रेवेल्स से रमजान के महीने में एक महीने के लिए विजिटर वीजा लेते है. जिसके बाद वे यहां पर भीख मांगने आते है. एक महीने के बाद उनका वीजा खत्म होने के बाद वे फिर अपने देश वापस लौट जातें है. पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि रमजान के दौरान दुबई और अबूधाबी के साथ अन्य खाड़ी के देशों में भिखारियों की संख्या अचानक बढ़ जाती है. यह भी पढ़े: Twitter पर भीख मांगना है 25 साल के एक शख्स का पेशा, इस ऑनलाइन भिखारी की कमाई और लाइफस्टाइल जानकर दंग रह जाएंगे आप

एशियाई देशों से भीख मांगने दुबई आने को लेकर खलीज टाइम्स और गल्फ न्यूज में छपी खबर के अनुसार, दुबई पुलिस के पुलिस कमिश्नर ने जब प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर पूरी जानकारी दी तो पत्रकार भी हैरान रह गए. पुलिस के तरफ से बताया गया कि इस महीने में 250 से ऊपर भिखारी पकड़े जा चुके हैं. वहीं दुबई पुलिस ने जिस एक भिखारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक लाख दिरहाम बरामद किया है. बता दें कि रमजान के महीने में जरूरतमंदों की मदद करना एक बड़ी नेकी मानी जाती है. इसलिए लोग इस पाक महीने में लोगों की मदद करते है.

 

Share Now

\