UP Ramadan Sehri & Iftar Time: रमजान का महीना होने वाला है शुरू, यहां देखें Lucknow, Prayagraj, Varanasi और Jaunpur के सहरी और इफ्तार का टाइम
प्रतिकम्तक तस्वीर (Photo Credits ANI)

UP Ramadan Sehri & Iftar Time: रमजान के पाक महीने का लोगों को बेसब्री से इंतजार होता है. उनका यह इंतजार ख़त्म होने जा रहा है. भारत में आज बुधवार को रमजान का चांद दिखा तो लोग गुरुवार से रोजा रखना शुरू कर देंगे. यही आज चांद का दीदार नहीं हुआ तो भारत में शुक्रवार से लोग रोजा रखेंगे. बरकतों वाले इस महीने में रमजान का चांद दिखने के बाद लोग इबादत में मशगूल हो जाते हैं. लोग दिन भर रोजा रखने के साथ ही इबादत करते है. वहीं शाम को सूरज डूबने पर इफ्तार करते हैं.

भारत में  चांद दिखने के बाद  लोग रोजा रखना शुरू कर देंगे. यूपी में रहने वाले लोग सही समय पर सहरी और इफ्तार कर सके. हम लखनऊ, प्रयागराज (इलाहाबद) वाराणसी, जौनपुर सहरी और  इफ्तार का सही समय क्या है. हम  लेटेस्टली मीडिया के जरिए बता रहे हैं. जिसे देखकर आप सहरी और इफ्तार सही समय कर सकते हैं. क्योंकि रमजान के एक महीने के रोजे में सहरी और इफ्तार का टाइम अक्सर प्रतिदिन मिनट दो मिनट आगे पीछे होता है. यह भी पढ़े: Maharashtra Ramadan Sehri & Iftar Time: रमजान का बरकतों वाला महीना होने वाला है शुरू, यहां देखें पुणे, नासिक, और जलगांव के सहरी और इफ्तार का टाइम

यहां देखें लखनऊ का सहरी और इफ्तार का टाइम:

प्रयागराज:

वाराणसी:

जौनपुर:

रमजान के महीने में सुबह भोर में फज्र के अजाना से कुछ समय पहले सहरी किया जाता है. सहरी करने के बाद लोगो फज्र की नमाज अदा करते हैं. वहीं इफ्तार लोग सुरज डूबने के बाद मगरिब की अजान होने के बाद लोग इफ्तार करते हैं. इफ्तार के बाद घरों और मस्जिदों में लोग जाकर नमाज अदा करते हैं. मगरिब की नमाज अदा करने के कुछ समय बाद ईशा की अजान होने पर ईशा की नमाज अदा के बाद तरावीह की नमाज पढ़ते हैं.

रमजान के इस पाक महीने में लोग रोजा रखने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा इबादत करते हैं. अपने से गरीब लोगों को जकात और फितर देते हैं. इस्लाम में फ़रमाया भी गया कि रमजान के इस पाक महीने में लोग पाने से गरीब लोगों को जकात और फितरा दें.