Coronavirus Update Worldwide: वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमितों का आकंडा 3.15 करोड़ के पार, दुनियाभर में अब तक 90,020 मरीजों की हुई मौत
कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- AFP)

वाशिंगटन, 23 सितंबर : वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस (Coronavirus) मामलों की कुल संख्या 3.15 करोड़ के पार हो गई है, जबकि संक्रमण से हुई मौतों के आंकड़े 969,000 से अधिक हो गए हैं. यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने बुधवार को दी. विश्वविद्यालय ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि बुधवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 31,517,087 हो गई थी और मृत्यु दर बढ़कर 969,578 हो गई.  सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका (America) कोविड-19 से दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश है, जहां 6,896,218 मामले और 200,786 मौत दर्ज की गई हैं. वहीं भारत 5,562,663 मामलों के साथ प्रभावित देशों की सूची में दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में संक्रमण से 90,020 मौतें दर्ज की गई हैं.

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, मामलों की अधिकतम संख्या वाले अन्य शीर्ष 15 देशों में ब्राजील 4,591,364, रूस 1,111,157, कोलंबिया 777,537, पेरू 768,895, मेक्सिको 705,263, स्पेन 682,267, दक्षिण अफ्रीका 663,282, अर्जेंटीना 652,174, फ्रांस 507,150, चिली 448,523, ईरान 429,193, ब्रिटेन 406,058, बांग्लादेश 352,178, सऊदी अरब 330,798 और इराक 327,580 हैं.

यह भी पढ़ें: COVID19 Health Update: क्या 15 सेकेंड में कोरोना वायरस का खात्मा कर सकता है आयोडीन सॉल्यूशन, जानें शोधकर्ताओं की राय

वर्तमान में ब्राजील में संक्रमण से 138,105 मौतें दर्ज की गई हैं, जो मृत्यु के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है. वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले देशों में मेक्सिको 74,348, ब्रिटेन 41,951, इटली 35,738, फ्रांस 31,426, पेरू 31,369, स्पेन 30,904, ईरान 24,656, कोलंबिया 24,570, रूस 19,575, दक्षिण अफ्रीका 16,118, अर्जेंटीना 13,952, चिली 12,321 और इक्वाडोर 11,126 हैं.