UN Climate Change Summit: यूएन में बोले पीएम नरेंद्र मोदी-पर्यावरण की रक्षा के लिए हमने सिंगल यूज प्लास्टिक बैन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन को लेकर आयोजित सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमने लाखों परिवारों को स्वच्छ रसोई गैस कनेक्शन दिया है. इसके साथ ही हमने जल संसाधन विकास, जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन के लिए जल जीवन मिशन को बढ़ावा देते हुए इसकी शुरुवात की है.
संयुक्त राष्ट्र. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन को लेकर आयोजित सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमने लाखों परिवारों को स्वच्छ रसोई गैस कनेक्शन दिया है. इसके साथ ही हमने जल संसाधन विकास, जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन के लिए जल जीवन मिशन को बढ़ावा देते हुए इसकी शुरुवात की है.
पीएम मोदी (PM Modi) ने आगे कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हम कदम उठा रहे। हमने रेन वॉटर हार्वेस्टिंग पर भी काम किया है. अगले कुछ सालों मे भारत जल संरक्षण के कामों पर 50 मिलियन डॉलर खर्च करने जा रहा है. पीएम मोदी (PM Modi) ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि अगर हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बात करें तो दुनिया के 80 देश अंतरराष्ट्रीय सोलर गंठबंधन में हमें समर्थन किया है. यह भी पढ़े-जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए उठाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय प्रयास में भारत की भूमिका अहम: एंतोनियो गुतारेस
UN में जलवायु परिवर्तन पर बोले PM मोदी- पर्यावरण की रक्षा के लिए हम उठा रहे कदम-
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि हमने इस साल भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर, प्लास्टिक के सिंगल यूज से स्वतंत्रता के लिए एक बड़े आंदोलन का अपील की है और मुझे उम्मीद है कि यह वैश्विक स्तर पर सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ जागरूकता के लिए कारगर साबित होगा.
गौरतलब है कि यूएन में आयोजित इस समिट में दुनियाभर के 60 देश हिस्सा ले रहे है.