चांद से लाए गए पत्थर की हुई नीलामी, कीमत जानकार उड़ जाएंगे होश

अमेरिका की एक कंपनी ने गुरुवार को चांद से लाया गए पत्थरों को बेचा. यह तीन पत्थर करीब 50 साल पहले धरती पर लाए गए थे. इन पत्थरों को $855,000 में न्यू यॉर्क में बेचा गया. ये पत्थर 1970 में एक मानव रहित विमान Soviet Luna-16 द्वारा धरती पर लाए गए थे.

(Photo Credits- Twitter/Pixabay)

वाशिंगटन: अमेरिका की एक कंपनी ने गुरुवार को चांद से लाया गए पत्थरों को बेचा. यह तीन पत्थर करीब 50 साल पहले धरती पर लाए गए थे. इन पत्थरों को $855,000 (करीब 6 करोड़) में न्यू यॉर्क में बेचा गया. ये पत्थर 1970 में एक मानव रहित विमान Soviet Luna-16 द्वारा धरती पर लाए गए थे. ये पत्थर मूल रूप से नीना इवानोव्ना कोरोलेव की संपत्ति थे, नीना सर्गेई पावलोविच कोरोलेव की विधवा हैं. उनके पति को सोवियत अंतरिक्ष कार्यक्रम के पूर्व निदेशक थे. जिन्हें यह पत्थर उनके काम के सम्मान के रूप में सोवियत संघ द्वारा दिए गए थे.

कोरोलेव एक रॉकेट इंजीनियर, विमान और अंतरिक्ष यान डिजाइनर, और सोवियत अंतरिक्ष कार्यक्रम के मास्टरमाइंड थे. अंतरिक्ष में जाने वाले पहले इंसान यूरी गारगिन के विमान सहित कई सोवियत अंतरिक्ष कार्यक्रमों की सफलता के लिए उनका काम महत्वपूर्ण है. हालांकि कोरोलेव कभी चांद से लाए गए इन पत्थरों को देख नहीं पाए उससे पहले ही 1966 में उनकी मृत्यु हो गई थी.

साल 1970 में Soviet Luna-16 ने चांद की ऊपरी सतह पर कुछ छेद किए और वहां से इन पत्थरों को एकत्रित किया. इस के बाद यह यान धरती पर सकुशल वापिस लौट आया. Luna-16 द्वारा लाए गए ये पत्थर बेहद ही दुर्लभ हैं.

Share Now

\