Three Girls Killed in Knife Attack: ब्रिटेन के एक डांस क्लास में चाकू से हमला कर तीन बच्चियों की हत्या कर दी गई, जबकि आठ अन्य बच्चे घायल हो गए हैं. यह हमला उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड के समुद्र तटीय शहर में हुआ है, जहां बच्चों को निशाना बनाया गया है. इस घटना पर यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने कहा कि पूरा देश इस भयानक हमले से गहरे सदमे में है. वहीं, राजा चार्ल्स तृतीय ने कहा कि वह इस अत्यंत भयावह घटना से गहरे सदमे में हैं. मर्सीसाइड पुलिस के मुताबिक, हमला सोमवार सुबह साउथपोर्ट के एक डांस स्कूल में टेलर स्विफ्ट कार्यक्रम में हुआ. दोपहर से ठीक पहले उन्हें मदद के लिए कॉल आया था. इसके बाद 13 एम्बुलेंस और अन्य विशेष संसाधनों सहित आपातकालीन सेवाओं को घटनास्थल पर भेजा गया था.
मर्सिडेस पुलिस की मुख्य कांस्टेबल सेरेना कैनेडी ने बताया कि इस हमले में 6, 7 और 9 साल की तीन बच्चिों की मौत हो गई थी और 9 लोग घायल हुए थे, जिनमें सेछह की हालत गंभीर है.
ये भी पढ़ें: UK Knife Attacks: ब्रिटेन में चाकू के हमले में दो बच्चों की मौत, नौ घायल
ब्रिटेन में एक डांस क्लास में चाकू से हमला कर 3 लड़कियों की हत्या
Hundreds of people have gathered for a vigil to remember three girls killed in a knife attack.
We'll be live in Southport on @granadareports at 6 and you can follow all the latest on our website.https://t.co/5aq3vcmE2z pic.twitter.com/JLoeDBTAEn
— ITV Granada Reports (@GranadaReports) July 30, 2024
इस आत्मघाती हमले में वयस्क भी गंभीर रूप से घायल हुए, उन्हें चोटें इसलिए आईं क्योंकि वे हमला किए जा रहे बच्चों को बहादुरी से बचाने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि, संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह एक 17 वर्षीय नाबालिग है. उसे पुलिस स्टेशन ले जाया गया और मंगलवार सुबह उससे पूछताछ की गई. संदिग्ध लंकाशायर के बैंक्स का निवासी था और मूल रूप से वेल्स के कार्डिफ का रहने वाला है. बता दें, ब्रिटेन में पिछले एक दशक में चाकू से किए जाने वाले अपराध बढ़े हैं. महामारी के वर्षों में इसमें थोड़ी कमी आई थी, लेकिन अब यह फिर से जारी हो गया है.
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार, इंग्लैंड में चाकू से होने वाले अपराधों की संख्या अप्रैल 2024 तक बढ़कर 48,341 हो गई, जबकि अप्रैल 2014 तक यह संख्या 27,667 थी. इनमें से एक चौथाई से ज्यादा घटनाएं लंदन में हुई हैं.