EAM S Jaishankar in London: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर की लंदन यात्रा के दौरान खालिस्तानी समर्थकों ने हंगामा किया. मामला उस समय बिगड़ गया जब एक उपद्रवी ने उनके काफिले की कार की ओर दौड़ते हुए भारतीय तिरंगे को फाड़ दिया. यह घटना पुलिस अधिकारियों के सामने हुई, जिससे सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस शुरुआत में निष्क्रिय नजर आई, लेकिन बाद में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया.
इसी दौरान, खालिस्तानी समर्थकों ने चाथम हाउस के बाहर नारेबाजी और प्रदर्शन किया.
ये भी पढें: वैष्णव, जयशंकर अगले सप्ताह विदेशी दूतों को ‘डब्ल्यूएवीईएस’ शिखर सम्मेलन की जानकारी देंगे
एस. जयशंकर की यात्रा के दौरान खालिस्तानी उपद्रव (वीडियो में विचलित करने वाले दृश्य हैं, दर्शक अपने विवेकानुसार देखें)
Khalistani elements attempted to attack and insult @DrSJaishankar by desecrating the Indian flag on British soil. This is a serious concern and raises questions about security lapses in London. #London #Khalistani @PMOIndia @HMOIndia @metpoliceuk @HCI_London pic.twitter.com/NUqR5d6Z7r
— Gayatri 🇬🇧🇮🇳(BharatKiBeti) (@changu311) March 5, 2025
4 से 9 मार्च तक यूके की यात्रा पर हैं जयशंकर
बता दें, एस. जयशंकर 4 से 9 मार्च तक यूके की आधिकारिक यात्रा पर हैं. इससे पहले उन्होंने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी के साथ कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें रणनीतिक सहयोग, व्यापार वार्ता, शिक्षा, तकनीक और आपसी संबंधों को लेकर बातचीत हुई. चाथम हाउस में एक चर्चा के दौरान एस. जयशंकर से कश्मीर मुद्दे पर सवाल पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता की पहल का लाभ उठाएंगे?
इस पर जयशंकर ने साफ कहा कि भारत को किसी तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि अनुच्छेद 370 हटाने, आर्थिक विकास और चुनावों के सफल आयोजन से भारत ने अपनी भूमिका निभाई है.
कश्मीर मुद्दे पर जयशंकर की दो टूक
उन्होंने आगे कहा कि असली मुद्दा पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को वापस लेने का है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, "जिस दिन हमें चुराया हुआ कश्मीर वापस मिलेगा, उस दिन यह मुद्दा पूरी तरह हल हो जाएगा.''













QuickLY