Coronavirus Worldwide Update: दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 2.35 करोड़, अबतक 811,748 संक्रमित मरीजों की हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

वाशिंगटन, 25 अगस्त : दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2.35 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 811,000 से अधिक लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग सीएसएसई ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि मंगलवार सुबह तक, कोरोना के कुल मामलों की संख्या 23,571,084 रही और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 811,748 हो गई.

सीएसएसई के अनुसार, कोरोना के 5,739,068 मामलों और 177,248 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में पहले स्थान पर है. वहीं, 3,622,861 मामलों और 115,309 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है.

यह भी पढ़ें: Shibu Soren Admitted to Medanta Hospital: झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रमुख शिबू सोरेन मेदांता में भर्ती, COVID-19 से हैं संक्रमित

सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि कोरोना के मामले में भारत 3,106,348 तीसरे स्थान पर है और उसके बाद रूस 959,016, दक्षिण अफ्रीका 611,450, पेरू 594,326, मेक्सिको 563,705, कोलंबिया 541,139, स्पेन 405,436, चिली 399,568, ईरान 361,150, अर्जेंटीना 350,867, ब्रिटेन 328,620, सऊदी अरब 308,654, बांग्लादेश 297,083, पाकिस्तान 293,261, फ्रांस 282,414, इटली 260,298, तुर्की 259,692, जर्मनी 236,122, इराक 207,985, फिलीपींस 194,252, इंडोनेशिया 155,412, कनाडा 127,313, कतर 117,266, यूक्रेन 109,234, बोलीविया 109,149, इक्वाडोर 108,289, कजाकिस्तान 104,718 और इजरायल 104,472 हैं.

10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको 60,800, भारत 57,542, ब्रिटेन 41,519, इटली 35,441, फ्रांस 30,533, स्पेन 28,872, पेरू 27,663, ईरान 20,776, रूस 16,406, कोलंबिया 17,298, दक्षिण अफ्रीका 13,159 और चिली 10,916 हैं.