रबात, 28 जनवरी : मोरक्को को बुधवार को चीनी साइनोफार्म कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की पहली खेप मिली. यह जानकारी यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी. मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, "चीन के नेशनल फार्मास्यूटिकल ग्रुप कंपनी लिमिटेड (Sinopharm) द्वारा विकसित किए गए वैक्सीन का पहला बैच कैसाब्लांका हवाई अड्डे पर पहुंच चुका है और पूरे देश में टीकाकरण स्थानों पर भेजा जाएगा."
स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा, "उत्तरी अफ्रीकी देश आने वाले दिनों में सामूहिक वैक्सीनेशन अभियान शुरू करेगा, क्योंकि देश में चीन के साइनोफार्म और ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय/एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 वैक्सीन की 6.6 करोड़ खुराक मिल चुकी है." समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में कुल 3,000 स्थानों को इस अभियान की मेजबानी के लिए तैयार किया गया है. यह भी पढ़ें : Coronavirus Vaccine: दक्षिण अफ्रीकी स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- भारत से एक फरवरी को COVID-19 के टीके की 10 लाख खुराक आएंगी
मोरक्को ने शुक्रवार को चीनी साइनोफार्म कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, वैक्सीन की गुणवत्ता, प्रभावकारिता और सुरक्षा की सभी शर्तों को पूरा करती है, और कोई संभावित दुष्प्रभाव नहीं दिखाती है.