कोच्चि, 19 जनवरी : देश में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण की शुरूआत के करीब एक साल बाद केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप में कोविड-19 (COVID-19) का पहला मामला सोमवार को सामने आया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इंडिया रिजर्व बटालियन के जवान को संक्रमित पाया गया है जो तीन जनवरी को जहाज से कोच्चि से कवरत्ती के लिए रवाना हुए थे. सोमवार को वह संक्रमित पाये गये. सूत्रों के मुताबिक संक्रमित जवान इस केंद्रशासित प्रदेश के निवासी नहीं हैं. इससे पहले लक्षद्वीप में संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया था.
जहाँ कोविड-19 महामारी से दुनिया भले जूझ रही हो लेकिन केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में जनजीवन बिलकुल सामान्य नजर आता था. जहां अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के एक भी मामले सामने नहीं आया थे. अब तक लक्षद्वीप में न मास्क, न सेनेटाइजर और कोविड-19 की कई अन्य पाबंदियों का भी यहां कोई चक्कर नहीं दिखता था वहीँ शादी-ब्याह से लेकर लोगों का मिलना-जुलना समेत सभी गतिविधियां बदस्तूर जारी थी. यह सबकुछ आसानी से हो पा रहा था क्योंकि अरब सागर में स्थित इस द्वीप पर लोगों के आसानी से प्रवेश को रोकने के लिये मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का बेहद सख्ती से पालन किया जाता था. यह भी पढ़ें : Coronavirus Cases Update: भारत में घट रहे हैं नए संक्रमण मामले, पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 13 हजार नए मामले दर्ज
लोकसभा में लक्षद्वीप का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद पी .पी मोहम्मद फैजल के मुताबिक, इस साल के शुरू में ही लक्षद्वीप ने कोविड-19 महामारी को रोक दिया था पर अब कोरोना की शुरुवात हो चुकी है. तो अब सरे प्रतिबन्ध लगाये जाने के असार है और कोरोना को बढ़ने ना देने का प्रयास लगातार किया जा रहा है.