Pakistan Terrorist Attack Video: पाकिस्तान के ग्वादर में आतंकी हमला, 4 चीनी नागरिकों की मौत, 9 पाक सैनिक शहीद, चार आतंकी ढेर

लिब्रेशन आर्मी ने दावा किया है कि हमले में 4 चीनी नागरिकों और 9 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई है. वहीं पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 4 आतंकवादियों को मार गिराया है.

(Photo Credit : Twitter)

Attack on Chinese Engineers in Gwadar: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को चीनी इंजीनियरों के एक काफिले पर विद्रोहियों ने हमला कर दिया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी जिम्मेदारी बलूच लिब्रेशन आर्मी ने ली है. लिब्रेशन आर्मी ने दावा किया है कि हमले में 4 चीनी नागरिकों और 9 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई है. वहीं पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 4 आतंकवादियों को मार गिराया है.

ग्वादर में फकीर ब्रिज पर एक चीनी निर्माण कंपनी के लिए काम कर रहे इंजीनियरों के काफिले पर हुए हमले में दो पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए. सूत्रों के अनुसार, अन्य आतंकवादी घायल हालत में मौके से भाग गया और गोलीबारी जारी रहने के कारण इलाके को खाली कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. Pakistan: इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की डायरी लीक! सियासत से लेकर सेना तक, सब कुछ था अंडर कंट्रोल

द बलूचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, बंदरगाह शहर ग्वादर में विस्फोटों और गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है, जहां सभी सड़कें यातायात के लिए बंद हैं. बलूचिस्तान पोस्ट ने बताया कि चीनी इंजीनियरों के काफिले पर हमला सुबह करीब 9:30 बजे हुआ और लगभग दो घंटे से भीषण गोलीबारी जारी है.

द बलूचिस्तान पोस्ट द्वारा साझा किया गया एक वीडियो दिखाता है कि ग्वादर में विस्फोट जारी हैं. बंदरगाह को चारों ओर से घेर लिया गया है.  सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं.

बलूच लिबरेशन आर्मी - बीएलए के आत्मघाती दस्ते माजिद ब्रिगेड ने आज के हमले की जिम्मेदारी ली है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में चीनी वाणिज्य दूतावासों ने बलूचिस्तान और सिंध में अपने नागरिकों को अगले आदेश तक अपने घरों के अंदर ही रहने के आदेश जारी किए हैं.

पाकिस्तान में पहले भी चीनी नागरिकों को बनाया गया है निशाना

पिछले साल मई में कराची विश्वविद्यालय में चीन निर्मित कन्फ्यूशियस संस्थान के कर्मचारियों को ले जा रही एक मिनीबस पर एक बुर्का पहने बलूच महिला आत्मघाती हमलावर ने हमले किया, जिसमें तीन चीनी नागरिकों सहित चार लोगों की हत्या कर दी गई थी. बीएलए ने हमले की जिम्मेदारी ली थी.

जुलाई 2021 में, उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में इंजीनियरों को ले जा रही एक बस पर बमबारी की गई थी. हमले में नौ चीनी श्रमिकों सहित तेरह लोगों की मौत हो गई थी. दबाव में आकर पाकिस्तान ने मारे गए चीनी श्रमिकों के परिवारों को लाखों का मुआवजा दिय था. चीन ने हमले की जांच के लिए अपनी टीम भी भेजी थी.

अप्रैल 2021 में, क्वेटा में चीनी राजदूत की मेजबानी कर रहे एक लक्जरी होटल में आत्मघाती बम हमले में चार लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए थे. राजदूत को कोई चोट नहीं आई थी. इससे पहले 2020 में बलूच अलगाववादियों ने पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज पर हमला किया था, जहां चीनियों का बड़ा निवेश है. इसके बाद 2018 में कराची में चीनी वाणिज्य दूतावास पर हमला हुआ था.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Pitch Report: हरारे में इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या पाकिस्तान के गेंदबाजों का होगा बोलबाला, रोमांचक मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Weather Update: हरारे में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Preview: आज पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Live Streaming In India: पाकिस्तान अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\