पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी द्वारा लिखी गई एक कथित डायरी सामने आई है, जिसकी वजह से कई हैरान कर देने वाले खुलासे हुए हैं. इस डायरी से पता चलता है कि बुशरा बीबी का इमरान खान की जिंदगी में किस कदर दखल था. कहा जा रहा है कि यह डायरी अभी पाकिस्तानी जांच एजेंसी के पास है.
द न्यूज इंटरनेशनल के अनुसार, बुशरा बीबी का इमरान खान के राजनीतिक और पर्सनल लाइफ में अच्छा-खासा प्रभाव था. इमरान खान का हर फैसला उनकी पत्नी बुशरा बीबी से प्रभावित होता था. बनी गाला (इमरान खान के घर) में उनके उठने, सोने, खाने पीने पर तक पर बुशरा बीबी की दकियानूसी सोच हावी थी. Nawaz Sharif Return: पाकिस्तान वापस लौटेंगे नवाज शरीफ! चुनाव जीतने के बाद फिर से बनेंगे प्रधानमंत्री?
कथित डायरी के अनुसार बुशरा, इमरान खान को कलमा पढ़ने के लिए कहती थी और वो पत्नी की बात मानते थे. डायरी में न्यायपालिका, सशस्त्र बलों और सरकार पर कब, कैसे और किस तरह दबाव डालना है, इसकी तरकीब बताई गई है. डायरी में पूर्व आर्मी चीफ जनरल बाजवा को "मामू" के रूप में संदर्भित किया गया है.
डायरी के अनुसार, पीएम के रूप में इमरान के कार्यकाल के दौरान न्यायपालिका और सैन्य मामलों पर जो भी महत्वपूर्ण रणनीतिक फैसले लिए, उन पर बुशरी बीबी की छाप थी. लगता है दिमागी आजादी औऱ कौमी आजादी की बात करने वाले इमरान खान खुद किसी की कैद में थे.
फिलहाल इमरान खान तोशाखाना मामले में अटक जेल में बंद हैं. तोशाखाना मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने इमरान को पांच साल तक चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य ठहराया है.
पाकिस्तान में नेशनल असेंबली भंग होने के साथ ही राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है. इसी बीच नेशनल असेंबली में विपक्ष के निवर्तमान नेता राजा रियाज ने कहा कि अनवर-उल-हक काकर को पाकिस्तान के अंतरिम प्रधान मंत्री के रूप में चुना गया है.