नई दिल्ली. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन से मुलाकात की और कई क्षेत्रों में संबंधों के विस्तार के जरिए दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट में कहा, "लोकतंत्र, खुले समाज और उदार अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के मूल्यों के प्रति बचनबद्धता साझा किए. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति से मुलाकात की. कई क्षेत्रों में संबंधों के विस्तार के जरिए दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर चर्चा हुई."
Shared commitment to values of democracy, open society & liberal international order! EAM @SushmaSwaraj called on President of Republic of Korea, Moon Jae-in. Positive discussion on further elevating the Special Strategic Partnership by expanding ties across several sectors. pic.twitter.com/EI1S5DTSHr
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) July 9, 2018
मून जे-इन चार दिवसीय दौरे पर रविवार शाम भारत पहुंचे हैं. यहां आने के बाद उन्होंने अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया था.