श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: 8 भारतीयों सहित 290 लोगों की मौत, हमले के लिए मुस्लिम संगठन को ठहराया गया जिम्मेदार

श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के मौके पर हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों में मरने वालों की संख्या सोमवार को 290 तक पहुंच गई. इनमें आठ भारतीय शामिल हैं. इस बीच श्रीलंका ने इस हमले के लिए एक स्थानीय मुस्लिम संगठन को जिम्मेदार ठहराया है

श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट (Photo Credits: IANS)

कोलंबो: श्रीलंका (Sri Lanka) में रविवार को ईस्टर (Easter) के मौके पर हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों (Serial Bomb Blast) में मरने वालों की संख्या सोमवार को 290 तक पहुंच गई. इनमें आठ भारतीय शामिल हैं. इस बीच श्रीलंका ने इस हमले के लिए एक स्थानीय मुस्लिम संगठन (Muslim Organisation) को जिम्मेदार ठहराया है और कहा कि यह बड़ी खुफिया चूक है. राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने इस बीच घोषणा की है कि वे दूसरे देशों से सहयोग चाहते हैं क्योंकि खुफिया रिपोर्ट ने स्थानीय आतंकवादियों (Terrorists) के साथ ही विदेशी आतंकवादियों के शामिल होने की बात कही है.

कोलंबो में पुलिस ने पेट्टा के मुख्य बस स्टेशन से सोमवार को 87 डोटेनेटर बरामद किए. इसके अलावा सुरक्षा बल जब एक बम को निष्क्रिय कर रहे थे तब वह सेंट एंथनी चर्च के समीप फट गया जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. भंडारनायके अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास भी एक बम मिला जिसे निष्क्रिय किया गया.

रविवार को हुए हमले में कम से कम 500 लोग घायल हो गए जिसमें से कई की हालत गंभीर है. अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है. सरकार का कहना है कि इस हमले को श्रीलंकाई मुस्लिम ग्रुप नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) ने अंजाम दिया है. यह भी पढ़ें: श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: कोलंबो में बम डिफ्यूज करते वक्त एक और धमाका, आधी रात से लगेगी इमरजेंसी

स्वास्थ्य मंत्री राजिथा सेनारत्ने ने मीडिया से कहा, "एनटीजे इसमें शामिल है. यह एक स्थानीय संगठन है. अभी हमें पता नहीं है कि क्या वे बाहरी लोगों से मिले हुए हैं. गिरफ्तार किए गए सभी लोग स्थानीय हैं, लेकिन बिना किसी अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क के इस तरह के हमले को अंजाम नहीं दिया जा सकता."

सेनारत्ने ने कहा कि यह सुनियोजित हमले 'पूर्णतया खुफिया विफलता हैं.' उन्होंने कहा कि पूर्व में सूचना होने के बावजूद इसे रोका नहीं जा सका. उन्होंने मांग की कि पुलिस महानिरीक्षक को इस्तीफा दे देना चाहिए. सरकार ने कहा कि वह मंगलवार को सार्वजनिक श्रद्धांजलि सभा करेगी जिसमें मृतकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. पूरे देश में स्कूल जहां बंद रहे वहीं सड़क पर कम ही लोग निकले। श्रीलंका शोकग्रस्त अवस्था में है.

अधिकारियों ने कहा कि हमले में 30 विदेशी नागरिकों की मौत हुई है जिसमें आठ भारतीय शामिल हैं. इनमें से पांच जनता दल-सेक्युलर (जेडी-एस) के कार्यकर्ता हैं जो बेंगलुरू में चुनाव संपन्न होने के बाद छुट्टी मनाने श्रीलंका गए थे. इनकी पहचान शिवन्ना, के.जी. हनुमनथाराया, एम. रंगप्पा, के.एम. लक्ष्मीनारायण और लक्ष्मणा गौड़ा रमेश के रूप में हुई है. इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रमेश, लक्ष्मी और नारायण चंद्रशेखर की मौत की पुष्टि की थी.

पुलिस ने कहा है कि उस वाहन को जब्त कर लिया गया है जिसमें संदिग्धों को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाया गया. इसके साथ ही उसने उस घर पर भी छापेमारी की है जिसे हमलावरों द्वारा इस्तेमाल किया गया था. करीब दो दर्जन संदिग्धों को अब तक गिरफ्तार किया गया है. कुछ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी प्रतिबंध लगाया गया है जिससे गलत सूचना न फैल सके. यह भी पढ़ें: श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: देश में हुए के लगातार विस्फोट के बाद सरकार ने फिर कर्फ्यू का दिया आदेश

ईस्टर के मौके पर हुए आठ विस्फोटों में से सबसे पहले रविवार सुबह कोलंबो के तीन लक्जरी होटलों सिनेमन ग्रैंड, शांगरी-ला, किंग्सबरी और कोलंबो, नेगोंबो और बट्टिकालोआ स्थित चर्च में विस्फोट हुए. इसके बाद दोपहर में, कोलंबो के देहिवाला में चिड़ियाघर के पास एक विस्फोट हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और डेमाटोगोडा में एक आवासीय परिसर में एक और विस्फोट हुआ जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 3rd T20I Match Live Score Update: दांबुला में श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा हैं तीसरा टी20 मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs Pakistan, 3rd T20I Match Live Toss And Scorecard: दांबुला में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs Pakistan, 3rd T20I Match Preview: आज श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा तीसरा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

SL vs PAK 3rd T20I 2026, Dambulla Weather, Rain Forecast and Pitch Report: दांबुला में बारिश बनेगी विलेन या बल्लेबाज और गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

\