दक्षिण कोरिया की विदेश मंत्री कांग क्यूंग व्हा (Kang Kyung-wha) जर्मनी के दौरे पर आयी हैं. मास ने उनसे मुलाकात की और कहा कि वे सहमत हुए हैं कि चुनौतियों का सामना करने के लिए ‘‘दुनिया को और साथ मिलकर काम करने की जरूरत है.’’ कोरोना वायरस को रोकने के लिए दक्षिण कोरिया और जर्मनी के प्रयासों की सराहना हुई है लेकिन मास ने आगाह किया कि ‘महामारी का खतरा अभी बना हुआ है.’
उन्होंने कहा कि टीका बनने के बाद किस तरह इसका वितरण होता है, यह भी एक महत्वपूर्ण विषय होगा. मास ने कहा ‘‘जरूरत है कि यह जल्द उपलब्ध हो और सभी लोगों तक इसे पहुंचाना होगा, ना कि केवल उन लोगों को जो इसका खर्च उठा सकते हैं.’’ यह भी पढ़े:अमेरिका के बाद भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की सबसे अधिक जांच हुई: व्हाइट हाउस
बता दें कि ‘जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्याल’ (Johns Hopkins University) की ओर से जारी आंकड़ों में इसकी पुष्टि हुई है. वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि सीमित जांच और कम से कम 40 प्रतिशत लोगों में कोविड-19 (COVID-19) का कोई लक्षण ना होने की वजह से वास्तविक आंकड़ा इससे कई अधिक होने की आशंका है. संक्रमण के कुल मामलों के करीब दो-तिहाई मामले अमेरिका, भारत और ब्राजील में हैं.