चीन: रसायन संयंत्र विस्फोट मामले में छह और कर्मचारी गिरफ्तार
चीन : रसायनिक संयंत्र विस्फोट (Photo Credit- IANS)

बीजिंग:  पूर्वी चीन (China) के एक रसायन संयंत्र में पिछले महीने हुए विस्फोट मामले में पुलिस ने छह अन्य संदिग्ध को हिरासत में लिया है. इस विस्फोट में 78 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों घायल हो गए थे. जिआंगशु प्रांत (Jiangsu Province) के यांचेंग शहर में पिछले महीने हाल के वर्षों में सबसे भयानक विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट के बाद संयंत्र को बंद कर दिया गया.

यांचेंग सरकार ने शनिवार को अपने आधिकारिक वीबो अकाउंट पर बताया कि जियांगशु तियानजीआई केमिकल कंपनी के इन छह कर्मचारियों पर विस्फोट की ‘बड़ी जम्मेदारी’ है.

यह भी पढ़ें: चीन : रसायनिक संयंत्र विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 64, 28 अभी भी लापता

बयान में कहा गया है कि इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले भी तीन लोगों को इस विस्फोट के संबंध में गिरफ्तार किया गया था.