
एक हैरान कर देने वाला वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) को उनकी पत्नी ब्रिजिट मैक्रों द्वारा चेहरे पर थप्पड़ मारे जाने का दावा किया जा रहा है. यह वीडियो तब का है जब यह जोड़ा रविवार शाम वियतनाम पहुंचा था. लेकिन इस दौरे से ज्यादा चर्चाओं में वो "थप्पड़ वाला वीडियो" आ गया है, जिसने दुनियाभर के दर्शकों को चौंका दिया है.
वीडियो में क्या दिखा?
वीडियो में मैक्रों और ब्रिजिट विमान के दरवाजे पर खड़े दिखाई देते हैं. तभी अचानक ब्रिजिट मैक्रों अपने पति के चेहरे पर दोनों हाथों से झटका देती हैं. ऐसा लगता है जैसे उन्होंने उन्हें हल्का थप्पड़ मार दिया हो या जोर से कुछ कहा हो. इसके बाद मैक्रों थोड़ा पीछे हटते हैं, लेकिन कैमरों को देखकर मुस्कुराते हुए हाथ हिलाते हैं और सीढ़ियों से नीचे उतरने लगते हैं.
ब्रिजिट उस समय विमान की बॉडी के पीछे थोड़ी देर तक छिपी रहती हैं, जिससे उनके हावभाव ठीक से नहीं दिख पाते. थोड़ी देर बाद दोनों साथ-साथ विमान से नीचे आते हैं.
वायरल हुआ Video
Macron, blink twice if you need help. pic.twitter.com/BRCEert9Rg
— End Wokeness (@EndWokeness) May 26, 2025
‘यह मजाक का पल था’, मैक्रों कार्यालय का बयान
सोमवार को जब यह वीडियो वायरल होने लगा और लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाने शुरू किए, तो मैक्रों के कार्यालय ने इस पर सफाई दी. रॉयटर्स से बात करते हुए एक अधिकारी ने कहा, "यह कोई झगड़ा नहीं था, बल्कि यात्रा की शुरुआत से पहले एक मजाकिया और निजी पल था." उन्होंने आगे कहा कि "राष्ट्रपति और उनकी पत्नी आपस में हंसी-मजाक कर रहे थे, और उस वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है."
वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया
कुछ यूजर्स ने वीडियो को मजाक में लिया और मीम्स बनाने शुरू कर दिए. कई लोगों ने चिंता जताई कि यह निजी मामला है और इसे "गलत ढंग से उछाला" जा रहा है. कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि यह डिप्लोमैटिक दौरे से ज्यादा 'पब्लिसिटी' बन गया है.
इस वायरल वीडियो ने दुनियाभर में हलचल मचा दी, लेकिन आधिकारिक बयान से स्पष्ट है कि यह कोई घरेलू विवाद नहीं, बल्कि एक हल्का-फुल्का निजी मजाक था जिसे कैमरे ने एक अजीब मोड़ दे दिया.