84 Arrested For Rape: Gang-Rape में 84 गिरफ्तार, आठ महिलाओं को बनाया शिकार

दक्षिण अफ्रीका से महिलाओं के खिलाफ हिंसा का एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है. यहां आठ महिलाओं के साथ गैंग रेप के आरोप में 84 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सोमवार को सभी आरोपी एक अदालत में पेश हुए. पुलिस मंत्री ने इसे “Shame of the Nation" करार दिया.

दक्षिण अफ्रीका से महिलाओं के खिलाफ हिंसा का एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है. यहां आठ महिलाओं के साथ गैंग रेप की घटना के बाद 84 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सोमवार को सभी आरोपी एक अदालत में पेश हुए. पुलिस मंत्री ने इसे “Shame of the Nation" करार दिया. रिपोर्ट के मुताबिक बंदूकधारियों के एक गिरोह ने पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग के पश्चिम में एक छोटे से शहर क्रूगर्सडॉर्प में एक म्यूजिक वीडियो शूट के दौरान कलाकारों की आठ मॉडल के साथ गैंग-रेप किया. Pakistan: 20 साल पहले लापता हुई थी मुंबई की महिला, Social Media की मदद से पाकिस्तान में मिली. 

झकझोर देने वाली इस घटना में आठ कलाकार महिलाओं के साथ 80 से अधिक लोगों ने बलात्कार किया. यह घटना जिस इलाके में हुई है वो अवैध खनन गतिविधियों के लिए जाना जाता है. पुलिस ने मीडिया को बताया, “ऐसा लगता है कि वे विदेशी नागरिक हैं, मूल रूप से वे ज़मा ज़मा के रहने वाले लगते हैं.”

घटना के तुरंत बाद इलाके से 84 अवैध अप्रवासियों को गिरफ्तार किया है और दो की पुलिस के साथ गोलीबारी के दौरान मौत हो गई. एक अन्य शख्स गोलीबारी में घायल हो गया और उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.

सोमवार को इन गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख फैनी मासेमोला ने कहा कि जांच से पता चलेगा कि क्या संदिग्धों का संबंध बलात्कार से था. अभी तक किसी पर यौन शोषण का आरोप नहीं लगाया गया है.

वहीं "जल्द से जल्द न्याय" की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों का एक समूह अदालत के बाहर जमा हो गया. प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग की. बड़ी संख्या में लोगों ने बलात्कारियों के लिए कड़ी सजा की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

Share Now

\